
पिछले साल जहां कुछ मशहूर हस्तियों के घर किलकारियां गूंजी तो कुछ ने शादी रचाई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ( katrina kaif ) ने भी 9 दिसंबर, 2021 को मशहूर एक्टर विक्की कौशल ( vicky kaushal ) संग शादी की। ऐसे में आए दिन दोनों स्टार्स को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं। स्टार्स की कई वीडियोज सामने आती है। हाल ही कैटरीना की एक एयरपोर्ट लुक में वीडियो जारी हुई है, जो जोरों- शोरों से वायरल हो रही है। दरअसल व्यूअर्स इस वीडियो को देखने के बाद उनके प्रेगनेंसी को लेकर अंदाजा लगा रहे हैं।
हाल ही कैटरीना कैफ एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान पैपराजी ने उनके फोटोज और वीडियोज जारी किए। लेकिन सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो सामने आई तो वायरल हो गई। इसे देख तमाम यूजर्स उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयासबाजी कर रहे हैं।
मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी की इस वीडियो में कैटरीना ने ढीला कुर्ता सूट पहना हुआ है और वह एयरपोर्ट एरिया में चलते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने चश्मा और मास्क भी लगा रखा है। लेकिन उनके ढीले कपड़े देख लोग उनके प्रेग्नेंट होने का अंदेशा लगा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,'ऐसा लगा रहा है कि ये प्रेग्नेंट हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा है,'पूरी पंजाबन बन गई कैटरीना।'
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म 'फोन भूत'( phone bhoot ) में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अब जल्द ही कैट फिल्म 'टाइगर 3'( tiger 3 ),'जी ले जरा'( jee le zara ) और 'मैरी क्रिमसम'( merry christmas ) में नजर आएंगी।
Published on:
17 Jan 2023 12:48 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
