
Katrina Kaif Ranbir Kapoor
एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ( Katrina KaifRanbir Kapoor ) के लव के चर्चे आज भी बॉलीवुड में खूब होते हैं। दीपिका पादुकोण के बाद रणबीर, कैटरीना के साथ लंबे समय तक रिलेशन में रहे। हाल ही में कैटरीना ने रणबीर और खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया किसी अपने ने उनके लिए काले जादू का इस्तेमाल किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'कैटरीना ने बताया कि जब वह एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और साथ में रहने लगे थे। दोनों ने बांद्रा में एक घर लिया था और वहां रहने का फैसला लिया था। लेकिन वहां रहने से पहले दोनों ने घर का आध्यात्मिक शुद्धिकरण नहीं किया था। ऐसे में रणबीर और कैटरीना की एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हुईं। रणबीर की बॉम्बे वेलवेट और तमाशा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। तो वहीं कैटरीना कैफ की ‘बार-बार देखो’ भी फ्लॉप रही थी। इसके बाद दोनों ने एक तांत्रिक से बात की थी। उस तांत्रिक ने बताया कि उनका कोई एक करीबी दोस्त है जो उन दोनों से काफी जलता है। उसी ने उनपर काला जादू कराया है।'
इसके बाद तांत्रिक की सलाह से कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने घर का शुद्धिकरण करया। उन्होंने अपने घर के आसपास सकारात्मक चीजों को रखना शुरू किया। लेकिन इससे उन्हें राहत नहीं मिली। वह जलनखोर दोस्त काफी शक्तिशाली था। इस प्रभाव से कैटरीना और रणबीर पर प्रभाव पड़ा और दोनों अलग हो गए।
Published on:
07 May 2019 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
