
,
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया में तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है, इसके बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं। कोरोना के खतरे के चलते कई जगहों को बंद कर दिया गया है जिसमें फिल्मों-सीरियल्स की शूटिंग, जिम और भीड़-भाड़ वाले इलाके शामिल हैं। लेकिन बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं इसीलिए उन्होंने जिम के बंद होने के बाद तरह-तरह के जुगाड़ निकाल लिए हैं। इसमें कटरीना कैफ (Katrina Kaif) सबसे आगे हैं, उन्होंने अपने घर की छत पर ही एक्सरसाइज करनी शुरू कर दी है।
View this post on InstagramA post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
कटरीना कैफ ने वीडियो (Katrina Kaif Workout Video) शेयर करके पूरे वर्कआउट के बारे में बताया है और कहा है कि हम घर पर रहकर भी खुद को फिट रख सकते हैं। कैट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, फैंस के लिए फिटनेस का ये वीडियो किसी मोटिवेशन से कम नही है। कटरीना (Katrina Kaif) ने अपनी सिस्टर के साथ सभी जरूरी एक्सरसाइज करके दिखाई और इन्हें करने की पूरी जानकारी भी दी।
View this post on InstagramA post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने वीडियोज़ शेयर करने के साथ-साथ लोगों को सेफ और एक्टिव रहने की सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि घर में रहकर हम थोड़ी एक्सरसाइज करके अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग रख सकते हैं। बता दें कि कटरीना रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सूर्यवंशी में नज़र आएंगी जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दिखाई देंगे। हालांकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए फिल्म की रिलीज़ को अभी रोक दिया गया है।
View this post on InstagramA post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
Published on:
17 Mar 2020 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
