
बॅालीवुड की नई जोड़ी कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) और विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। 9 दिसंबर 2021 को दोनों की शादी हुई। इसके बाद से लगातार स्टार्स को लेकर दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं। हाल ही फिल्म 'फोनभूत'( phone bhoot ) के प्रमोशन के दौरान कैटरीना ने कपिल शर्मा के शो में जूता छिपाई का मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि इस रस्म के दौरान विक्की के दोस्तों और कैटरीना की बहनों में काफी लड़ाई हुई थी।
एक्ट्रेस फिल्म का प्रमोशन करने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' ( the kapil sharma show ) में पहुंची थीं। वहां कपिल के साथ मस्ती के दौरान एक्ट्रेस ने शादी की रस्मों को लेकर कई खुलासे किए। कपिल ने कैटरीना से पूछा कि चूंकि उनकी सात बहनें हैं, तो विक्की ने जूता छिपाई रस्म के दौरान अपने जूते कैसे बचाए? इस पर कैटरीना ने खुलासा किया कि उनकी बहनों और विक्की के दोस्तों के बीच लड़ाई हुई थी, क्योंकि वे सब जूतों को अपनी ओर खींच रहे थे। उन्होंने कहा,'मैं अपने पीछे से बहुत तेज आवाजें सुन रही थी। जैसे ही मैं मुड़ी, मैंने देखा कि सभी लोग लड़ रहे हैं और जूते अपनी ओर खींच रहे हैं। मेरी बहनें और विक्की के दोस्त थे। वे सचमुच लड़ रहे थे।'
गौरतलब है कि कैटरीना की फिल्म 'फोनभूत' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिक्सड रिव्यूज मिल रहे हैं। देखना होगा कि यह मूवी बॅाक्स ऑफिस पर टिक पाती है या नहीं।
Published on:
08 Nov 2022 04:30 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
