30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटरीना कैफ ने फनी अंदाज में बनाए अपने बाल, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

कटरीना कैफ ने फनी अंदाज में बनाए अपने बाल वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Jan 30, 2021

katrina_kaif.jpg

Katrina Kaif

नई दिल्ली: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ साझा करती रहती हैं। अब हाल ही में कटरीना ने अपना एक फनी वीडियो पोस्ट किया है।

इस वीडियो को कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Katrina Kaif Instagram Account) से शेयर किया है। इस वीडियो में वह बहुत ही फनी अंदाज में अपने बाल बनाती हुई नजर आ रही हैं। कटरीना ने अपने दोनों हाथों में एक रबर लिया हुआ है और वह अपना सर झुकाकर बाल आगे करती हैं और इस दौरान बालों में रबर बांध लेती हैं। इसके बाद वह हंसने लगती हैं। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब तक उनके वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

इससे पहले कटरीना ने अपने घर की छत से अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों को कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Katrina Kaif Instagram) से शेयर किया है। तस्वीरों में कटरीना मल्टीकलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वह छत पर छलांग लगाती हुई पोज़ दे रही हैं। उनकी ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। इन पर अभी तक 14 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार कटरीना कैफ फिल्म भारत में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ दंबग सलमान खान लीड रोल में थे। वहीं, जल्द ही वह फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। इसके अलावा वह ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म फोन भूत में भी दिखाई देंगी।