
Katrina kaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना हाल में रिलीज फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में जोया के किरदार में नजर आई थीं। अब वह सिल्वर पर अनारकली का किरदार निभाना चाहती हैं। इससे पहले कैट ने किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में काम नहीं किया है। उनका कहना है कि उन्हें हमेशा से ही क्लासिक हिंदी फिल्में पसंद रही हैं और इसके ड्रामा को भी पसंद करती हैं।
पुरानी फिल्मों के रीमेक करने की इच्छुक:
कैट ने बताया कि उन्हें यदि किसी पुरानी हिंदी फिल्म की रीमेक में काम मिल जाए तो वे बहुत खुश होंगी। उनका कहना है कि ब्लॉकबस्टर क्लासिक फिल्म मुगल-ए-आजम के रीमेक में काम करना पसंद करेंगी। उन्होंने बताया कि यदि फिल्म का रीमेक बने तो वे उसमें अनारकली का किरदार निभाना चाहेंगी क्योंकि अनारकली के किरदार को वे अब तक का सबसे बेहतरीन किरदार मानती हैं।
अनाकली और सलीम की लव स्टोरी से इम्प्रेस
कैट मानती हैं कि अनारकली और सलीम की प्रेम कहानी शानदार थी और लोग अब भी उसे चाहते हैं। वे इन दिनों शाहरुख खान , अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म 'जीरो' और आमिर खान , अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में काम कर रही हैं।
'टाइगर...' की सफलता से खुश:
कैट 'टाइगर जिंदा है' की सफलता के बाद खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। हाल के समय में उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी। सलमान और कैट की जोड़ी वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। कैट फिल्म की सफलता के बाद काफी सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'वह पहले खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं, लेकिन उन्होंने काफी मेहनत की और खुद को लगातार सुधारने की कोशिश कर रही हैं। अब वो खुद से काफी संतुष्ट हैं और इसी फ्लो में बहते जाना चाहती हैं। हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ खामियां तो होती ही हैं और वो इससे वाकिफ हैं। वो इसे सुधारने के लिए हमेशा कोशिश करती रहती हैं।'
Updated on:
09 Jan 2018 06:42 pm
Published on:
09 Jan 2018 04:08 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
