29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेक रियलटी शो की लिस्ट में शामिल हुआ ‘कौन बनेगा करोड़पति गेम शो’ दिए जाते हैं नकली चेक

KBC 11 को मिलेगा अपना तीसरा करोड़पति शो में दिए जाते हैं नकली चेक जीती हुई धनराशि का कटता है 40% टैक्स

2 min read
Google source verification
kbc_feature.jpg

नई दिल्ली। टेलीविजन के पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में तीसरा करोड़पति मिला चुका है। जी हां, शो के प्रोमो में बिहार के रहने वाले गौतम कुमार झा केबीसी के करोड़पति बन गए हैं। अब वो 7 करोड़ के सवाल पर पहुंच गए हैं। इससे पहले भी बिहार के सनोज राज और महाराष्ट्र के अमरावती में मिड मील वर्कर बबीता ताडे एक करोड़ रुपए जीत चुके हैं।अब ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या गौतम कुमार झा 7करोड़ की राशि जीतकर अपना नाम इतिहास में रच पाएंगे।

आप जब गेम शो केबीसी देखते होगें तो आपने देखा होगा कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन प्रतियोगी को 3 लाख 20 हजार के प्रश्न का सही जवाब देने पर उन्हें चेक साइन करके देते हैं और ये भी दिखाया जाता है कि अमिताभ बच्चन धनराशि जितने और शो खत्म होने पर वहीं बैठकर कंटेस्टेंट के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं लेकिन सच्चाई ये कि ऐसा कुछ भी नहीं होता। जी हां, ये प्रक्रिया केवल बैंक के विज्ञापन के प्रदर्शन के लिए की जाती है। बल्कि जितनी भी धनराशि प्रतियोगी खेल में जीत कर अपने साथ ले जाते हैं उस जीती हुई धनराशि में से पहले 40 % टैक्स काटा जाता है फिर जितनी धनराशि बचती हैं वो कंटस्टेंट को दी जाती है।