2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC-11 : सरोज राज ने जीते 1 करोड़, 7 करोड़ के लिए पूछा ऐसा सवाल

बिहार के जहानाबाद जिले के सनोज राज ( Saroj Raj ) पहले प्रतियोगी हैं जिन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' ( Kaun Banega Crorepati ) सीजन 11 में 1 करोड़ रुपए जीते हैं...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 14, 2019

KBC : Saroj Raj

KBC : Saroj Raj,KBC : Saroj Raj,KBC : Saroj Raj

बिहार के जहानाबाद जिले के सनोज राज ( Saroj Raj ) पहले प्रतियोगी हैं जिन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' ( Kaun Banega Crorepati ) सीजन 11 में 1 करोड़ रुपए जीते हैं। भले ही वह 7 करोड़ रुपए के जैकपॉट सवाल ( Jackpot Question ) का सही जवाब नहीं दे पाए, लेकिन सनोज एक करोड़ रुपए जीतकर खुश हैं। उनका कहना है कि जीत की रकम को वह अपने पिता को समर्पित करना चाहते हैं। सनोज ने कहा,'मेरे पिता किसान हैं। सारा पैसा उनको देने जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि वो सब उनका ही है।'

सनोज ने आगे बताया, 'हमारे परिवार की स्थिति के कारण मैं अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया। मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि हमें आगे उस स्थिति का सामना न करना पड़े।' सनोज एक संयुक्त परिवार में रहते हैं। इस शो में सनोज के साथ उनके पिता और चाचा आए थे। एक करोड़ जीतने के बाद उन्होंने अपनी मां को फोन किया, जिन्होंने कहा कि यह सनोज के संघर्षों का फल है। सनोज को करोड़पति बनाने वाला सवाल था,'भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं?' जिसका उन्होंने सही जवाब दिया।

हालांकि, सनोज जैकपॉट प्रश्न का उत्तर नहीं दे सकें, जो था,'ऑस्ट्रेलियन दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की गेंद पर एक रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना 100 शतक पूरा किया था?' उन्होंने कहा, 'मुझे यह बहुत कठिन लगा। खेल के नियमानुसार मैं लाइफलाइन नहीं ले सकता था, इसलिए मैंने 1 करोड़ रुपए के प्रश्न के लिए ही अपनी अंतिम लाइफलाइन का उपयोग किया।'