28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केदारनाथ के बचाव में उतरी हाईकोर्ट! हिंदू संगठन को लगाई लताड़, कहा- गलत मिशन के तहत…

'केदारनाथ' के ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही विवादों का साया भी इस फिल्म के साथ गहराता गया। कई हिंदू संगठनों ने मूवी को लेकर विरोध दर्ज कराया और कहा कि यह फिल्म लव जेहाद को प्रमोट करती है।

2 min read
Google source verification
kedarnath

kedarnath

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार 'केदारनाथ' इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। यह मूवी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म होने के कारण काफी सुर्खियों में है। 'केदारनाथ' के ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही विवादों का साया भी इस फिल्म के साथ गहराता गया। कई हिंदू संगठनों ने मूवी को लेकर विरोध दर्ज कराया और कहा कि यह फिल्म लव जेहाद को प्रमोट करती है। इसे लेकर गुजरात में कुछ संगठनों ने याचिका भी दायर की। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने बैन की याचिका को खारिज कर दिया है।

लगाया जुर्माना
कोर्ट ने फैसले के साथ ही जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट का मानना है कि गलत मिशन के तहत इस याचिका को दायर किया गया था। बताते चलें की फिल्म की कहानी केदारनाथ में आई त्रासदी के ऊपर फिल्माई गई है। हाल ही में बी-टाउन के सितारों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। सेलेब्स ने इस मूवी को काफी अच्छी प्रतीक्रिया दी है।

उत्तराखंड में बनी कमेटी
बता दें कि इस फिल्म के विरोध में उत्तराखंड में भी काफी विरोध हुआ। रिलीज से ठीक एक दिन पहले उत्तराखंड सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की इस फिल्म से संबंधित कम्पलेन की इन्वेस्टिगेशन के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अंतर्गत 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। बता दें, इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर फैसला किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि उत्तराखंड में इस मूवी के रिलीज होने को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है।

Story Loader