सूत्रों ने बताया कि फिल्म नीरजा ने केजरीवाल का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने ज्यादा तो कुछ नहीं कहा, हां इतना कहते सुना गया कि नीरजा भनोट देश की रीयल हीरो हैं। नीरजा ने पैन एम फ्लाइट 73 के विमान को अगवा किए जाने के बाद, यात्रियों को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म में सोनम प्रमुख भूमिका में हैं, जबकि दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी उनकी मां के किरदार में हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज और ब्लिंग अनप्लग्ड द्वारा निर्मित फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है।