25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

70 से ज्यादा प्रोड्यूसर्स के प्रोजेक्ट्स अटके, आईएमपीपीए ने उद्धव ठाकरे को सौंपा लेटर, लिखी ये अहम बातें

आईएमपीपीए ने की अधूरे प्रोेजेक्ट्स को पूरा करने की मांग....    

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 29, 2020

ishan khattar

isharn khattar

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते पिछले 2 महीने से ज्यादा वक्त से देशव्यापी लॉकडाउन लगा है। मनोरंजन इंडस्ट्री की सभी प्रकार की शूटिंग बंद पड़ी। लेकिन अब गुरुवार को (इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन)आईएमपीपीए ने कोविड-19 के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करने का हवाला देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र सौंपकर अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की मांग की है।

इन फिल्मों को पूरा करने की मांग
आईएमपीपीए ने जिन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की मांग की है। उनमें ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर मूवी 'खाली पीली' शामिल है। इस फिल्म की महज तीन की शूटिंग बाकी है। इसके अलावा तापसी पन्नू स्टारर मूवी 'रश्मी रॉकेट', अनिल कपूर स्टारर 'एके वर्सेज एके', नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'बोले चूड़ियां' और प्रिया प्रकाश वारियर अभिनीत फिल्म 'श्रीदेवी बंगला' की शूटिंग होेनी है। 'श्रीदेवी बंगला' की 19 दिन की शूटिंग बाकी है। इन फिल्मों सहित 31 अन्य प्रोजेक्ट्स भी अधरझूल में हैं।

टीवी सीरियल्स
फिल्मों के साथ कुछ टीवी सीरियल 'तुझ से है राब्ता' और 'दादी अम्मा ... दादी अम्मा मान जाओ!' भी शामिल हैं। दूसरों की उपेक्षा ये सीरियल सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

लेटर में क्या लिखा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के मुताबिक,आईएमपीपीए द्वारा सौंपे गए लेटर में 'सभी मनोरंजक सामग्री जैसे फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरिल्यस, डॉक्यूमेंट्रीज, म्यूजिक एलबम और विभिन्न भाषाओं में डिजिटल सामग्री का हलावा दिया गया है। करीब 70 से अधिक प्रोड्यूसर्स के प्रोजेक्ट्स फ्लोर पर हैं। हमें उम्मीद है कि आप हम लोगों को आवश्क राहत प्रदान करने के साथ ही हर तरह की मदद करेंगे।

गाइडलाइन में 70 दिशा-निर्देशों की सूची
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सौंपे गए लेटर में कोविड-19 की शूटिंग शुरू करने की गाइडलाइन में 70 दिशा-निर्देशों की लिस्ट भी शामिल की गई है। जिसमें सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, शूटिंग सेट पर अनुभवी डॉक्टर्स, नर्सेज और एंबुलेंस सहित कई चीजों को शामिल किया गया है। गाइडलाइन में हवाला दिया गया है कि शूटिंग शुरू होने से पहले सेट पर सभी उपकरणों को सेनेटाइज किया जाएगा। फिल्म से जुड़े सभी लोगों टेंपचेर चेक होगा। हर व्यक्ति के मुंह पर मास्क और हाथ में दस्ताने होंगे। इसके अलावा भी सावधानियां बरती जाएंगी।