26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fake Views से गाना हिट करवाने को लेकर कैलाश खेर ने बादशाह को लगाई फटकार, जानें क्या कहा

हाल ही सीआइयू ने रैपर बादशाह ( Badshah Rapper ) से भी पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपने सॉन्ग ‘ये लड़की पागल है’ ( Ye Ladki Pagal Hai ) के लिए 72 लाख रुपए में 7.5 करोड़ व्यूज खरीदने की बात कही थी।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Aug 22, 2020

फेक व्यूज से गाना हिट करवाने को लेकर कैलाश खेर ने बादशाह को लगाई फटकार, जानें क्या कहा

फेक व्यूज से गाना हिट करवाने को लेकर कैलाश खेर ने बादशाह को लगाई फटकार, जानें क्या कहा

मुंबई। आॅनलाइन प्लेटफॉर्म पर जनता की पसंद-नापसंद का पैमाना माने जाने वाले व्यूज, लाइक, डिसलाइक और फॉलोअर्स पर उठे सवालों से संगीत जगत में भारी हलचल है। सिंगर कैलाश खेर ( Khailash Kher ) , नेहा भसीन ( Neha Bhaseen ) समेत अन्य सिंगर्स ने व्यूज खरीदने वालों की आलोचना के साथ ही आरोप लगाए हैं कि पेड पब्लिक रिलेशन से जुड़कर कुछ कलाकार भद्दे बोल के सहारे संगीत बेचकर युवाओं को गलत दिशा में जाने को मजबूर कर रहे हैं। हाल ही रैपर बादशाह ( Badshah Rapper ) ने अपने एक सॉन्ग के लिए व्यूज खरीदने की बात कबूली है।


'मुझे भी मिला पेड पीआर से जुड़ने का सुझाव'

सिंगर कैलाश खेर ने कहा कि सच्चा कलाकार अपनी लोकप्रियता और सेलेब्रिटी स्टेटस का उपयोग समाज की भलाई के लिए करता है। 72 लाख रुपए के व्यूज खरीदने वाले इस राशि का उपयोग असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए कर सकते थे। एक वक्त मुझे भी तथाकथित बिजनेस माइंडेड लोगों ने पेड पब्लिक रिलेशन (पीआर) की सेवा लेने का सुझाव दिया था, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार मेरे फैंस का लाइव शो में मेरे साथ गाना है। कुछ कलाकार भद्दे, डबल मीनिंग बोल के सहारे संगीत और वीडियो बेचकर युवाओं में लोकप्रिय तो हैं लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वे युवाओं को गलत दिशा में जाने को प्रेरित कर रहे हैं।


'व्यूज सही मायने में सफलता या महानता की मौत?'

सिंगर नेहा भसीन का कहना है कि आजकल सफलता का क्रेडिट फॉलोअर्स और व्यूज के आधार पर दिया जाता है। कंटेंट को तैयार ही इस तरह किया जाता है कि अधिकतम व्यूज, क्लिक मिलें और वह सभी का ध्यान अपनी ओर खींचे फिर भले ही उसमें गुणवत्ता हो अथवा नहीं, इसकी कोई परवाह नहीं करता। ये सब अलगोरिथम पर चलता है।

हालात ऐसे हैं कि डांस कवर, लिप सिंक, म्यूजिकल कवर और कुछ भी नहीं करते दिखने वाले लड़के के वीडियो पर अधिकतम व्यूज आ जाते हैं। नेहा का कहना है कि अब तो हर बिजनेस डील में पूछा जाता है कि व्यूज और फॉलोअर्स कितने हैं। मेरी 14 साल की भतीजी भी व्यूज देखने के बाद गाने सुनती है। कलाकार की कला का कोई महत्व ही नहीं रह गया है। सफलता का पैमाना नंबर्स बन गया है। हम आॅनलाइन लाइक्स और सहमति के पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि क्रिएटिविटी और अस्तित्व को ऐसी अंधेरी खाई में ले जा रहे हैं जहां सच्ची सफलता और कलाकार की महानता की मौत निश्चित है!

ऐसे खुली परतें

गायिका भूमि त्रिवेदी ने पिछले महीने पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने उनका फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाया है और फर्जी व्यूज, कमेंट और लाइक के लिए उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं। जांच में पता चला कि कई खिलाड़ियों, बिजनसमैन और बॉलीवुड सेलेब्स ने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसा दिया था। एक वेबसाइट के कर्मचारी अभिषेक दौड़े ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उसकी कंपनी पैसे लेकर फेक व्यूज, फॉलोअर्स उपलब्ध करवाती है। और इसके लिए मैनुअल या बॉट्स नाम के एक सॉफ्टवेयर की मदद लेती है। उसने तकरीबन 176 अकाउंट्स के लिए 5 लाख फर्जी प्रोफाइल मुहैया कराए थे। पुलिस ने ऐसी 54 कंपनियों का पता लगाया है जो फर्जी प्रोफाइल और पहचान बनाने का काम करती हैं। इस बीच मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने जिन 18 सेलेब्स को समन भेजा है, उनमें कुछ बड़े स्टार्स के नाम शामिल हैं। हाल ही सीआइयू ने रैपर बादशाह से भी पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपने सॉन्ग ‘ये लड़की पागल है’ के लिए 72 लाख रुपए में 7.5 करोड़ व्यूज खरीदने की बात कही थी।