17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kiara Advani ने गलत नाम लेने पर रिपोर्टर को लगाई थी फटकार, कहा- अब नहीं दूंगी कोई जवाब

कियारा आडवाणी का रिपोर्टर ने गलत नाम लिया गलत नाम सुनते ही एक्ट्रेस को आया गुस्सा कियारा ने रिपोर्टर को लगाई फटकार

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 17, 2020

Kiara Advani

Kiara Advani

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों एक के बाद एक फिल्में करके फैंस का दिल जीत रही हैं। कियारा के पास काम की कमी नहीं है और यही कारण है कि उन्होंने अपनी फिल्मों से फैंस के दिल में खास जगह बना ली है। वैसे तो कियारा हमेशा ही मुस्कुराती हुई दिखाई देती हैं। उनके चेहरे की हंसी और क्यूटनेस के लोग दीवाने हो चुके हैं। लेकिन अगर आप अचानक कियारा को गुस्से के मूड में देख लें तो हैरानी तो होगी। हाल ही में कियारा का एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल (Viral video) हो रहा है। एक रिपोर्टर के उनका नाम गलत लेने पर कियारा गुस्से से भड़क गई और उसपर चिल्ला बैठीं।

10 साल के बाद अलग हुए Pooja Gor और राज सिंह अरोड़ा, एक्ट्रेस बोलीं- हम हमेशा दोस्त रहेंगे

दरअसल, कियारा आडवाणी की फिल्म इंदू की जवानी (Indoo Ki Jawani) रिसेन्टली रिलीज हुई है। एक वक्त था जब एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जोरो-शोरो से लगी हुई थीं। इसी को लेकर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। जिसमें एक रिपोर्टर ने कियारा का नाम गलत ले लिया। उसने उन्हें कायरा कहकर पुकारा इसके बाद अभिनेत्री आग बबूला हो गईं। कियारा ने कहा कि आपने मुझे क्या बुलाया? कायरा या कियारा क्या बोला? तुमने मेरा नाम गलत लिया है मैं तुम्हारे सवाल का जवाब नहीं दूंगी। पहले सही से मेरा नाम लो।

हालांकि कियारा ने ये सब एक मजाक में ही कहा था। लेकिन एक पल के लिए वो बेहद ही सीरियल नजर आई कि सभी हैरान रह गए थे। थोड़ी देर बाद जैसे ही कियारा हंसी सब समझ गए कि ये वो सिर्फ एक मजाक में कह रही हैं। बता दें कि कियारा इन दिनों अपने फैंस से उनकी फिल्म देखने की रिक्वेस्ट कर रही हैं। इंदू की जवानी को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। फैंस कियारा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई यूजर्स तो कियारा की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर आए हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे बकवास मूवी भी बताया है।