
Kiara Advani War 2: निर्देशक अयान मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग जोरों पर है, और हाल ही में एक वीडियो लीक होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' का सीक्वल लोगों के दिलों में खास जगह रखता है, और अब इसकी दूसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा आडवाणी ने 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है और उन्हें आज मुंबई में यशराज फिल्म्स के ऑफिस में देखा गया। कियारा के अलावा फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। पहले भी सेट से ऋतिक और जूनियर एनटीआर की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।
'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स में पहले सलमान खान की 'एक था टाइगर' (2012), 'टाइगर जिंदा है' (2017), ऋतिक रोशन की 'वॉर' (2019), शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' (2022), और हाल ही में आई 'टाइगर 3' (2023) शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, 'वॉर 2' की शूटिंग जून 2024 तक पूरी होने की संभावना है। इस महीने के अंत तक ऋतिक रोशन अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर सकते हैं। हालांकि, कियारा आडवाणी का फिल्म में किरदार अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सोशल मीडिया पर लीक हुए वीडियो और तस्वीरों को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। कई लोगों ने कियारा की एंट्री और फिल्म के अगले पार्ट को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि 'वॉर 2' फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।
Updated on:
24 Jul 2024 12:59 pm
Published on:
24 Jul 2024 12:53 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
