31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वॉर 2’ में हुई कियारा आडवाणी की एंट्री, लीक हुआ शूटिंग के सेट से वीडियो

'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स में पहले सलमान खान की 'एक था टाइगर' (2012), 'टाइगर जिंदा है' (2017), ऋतिक रोशन की 'वॉर' (2019), शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' (2022), और हाल ही में आई 'टाइगर 3' (2023) शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Jul 24, 2024

Kiara Advani War 2: निर्देशक अयान मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग जोरों पर है, और हाल ही में एक वीडियो लीक होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' का सीक्वल लोगों के दिलों में खास जगह रखता है, और अब इसकी दूसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

कियारा आडवाणी की यशराज ऑफिस में मौजूदगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा आडवाणी ने 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है और उन्हें आज मुंबई में यशराज फिल्म्स के ऑफिस में देखा गया। कियारा के अलावा फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। पहले भी सेट से ऋतिक और जूनियर एनटीआर की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 6वीं फिल्म

'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स में पहले सलमान खान की 'एक था टाइगर' (2012), 'टाइगर जिंदा है' (2017), ऋतिक रोशन की 'वॉर' (2019), शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' (2022), और हाल ही में आई 'टाइगर 3' (2023) शामिल हैं।

फिल्म की शूटिंग के अपडेट्स

सूत्रों के अनुसार, 'वॉर 2' की शूटिंग जून 2024 तक पूरी होने की संभावना है। इस महीने के अंत तक ऋतिक रोशन अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर सकते हैं। हालांकि, कियारा आडवाणी का फिल्म में किरदार अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

फैंस का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर लीक हुए वीडियो और तस्वीरों को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। कई लोगों ने कियारा की एंट्री और फिल्म के अगले पार्ट को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि 'वॉर 2' फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।

Story Loader