30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कियारा ने शुरू की ‘इंदू की जवानी’ की शूटिंग, फिल्म में निभाएंगी ऐसा किरदार

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ( kiara advani ) अपनी अगली फिल्म 'इंदू की जवानी' ( indu ki jawani ) की शूटिंग में जुट गई हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 16, 2019

कियारा ने शुरू की 'इंदू की जवानी' की शूटिंग, फिल्म में निभाएंगी ऐसा किरदार

कियारा ने शुरू की 'इंदू की जवानी' की शूटिंग, फिल्म में निभाएंगी ऐसा किरदार

फिल्म 'कबीर सिंह' ( kabir singh ) की सफलता के बाद से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ( kiara advani ) की किस्मत बुंलद हो गई है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म के बाद कई बड़े प्रोजेक्ट्स साइन कर लिए हैं। अब एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म 'इंदू की जवानी' ( indu ki jawani ) की शूटिंग में जुट गई हैं।

इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद कियारा ( kiara advani instagram ) ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी। इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, '#इंदू की जवानी शुरू हो चुकी है।' फिल्म में कियारा इंदू गुप्ता के किरदार में नजर आएंगी, जो कि गाजियाबाद की एक दबंग लड़की है।

इस फिल्म और किरदार के बारे में बात करते हुए हाल में एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा था, 'फिल्म का कहानी में आज के समय का दौर है और यह काफी प्यारा किरदार है जो सभी को काफी हंसाएगा।' अबीर सेनगुप्ता की इस फिल्म में आदित्य सील लीड रोल में नजर आएंगे।

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार ( akshay kumar ) , करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ) और दिलजीत दोसांझ ( diljit dosanjh ) लीड किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस अक्षय की 'लक्ष्मी बम' ( laxmmi bomb ) में भी लीड किरदार निभाती दिखाई देंगी।