
kim sharma
फिल्म 'मोहब्बतें' फेम kim sharma को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बात दें कि किम के खिलाफ उनकी नौकरानी नम्रता सोलंकी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नम्रता का अरोप है की किम उन्हें सैलरी देने से मना कर रही हैं साथ ही उन्हें धमकाया भी।
मेड नम्रता ने किम शर्मा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस थाने में यह शिकायत दर्ज करवाई है। नम्रता ने किम पर आरोप लगाया है कि किम ने उसकी एक महीने की तनख्वाह नहीं दी। नम्रता के मुताबिक जब उसने एक्ट्रेस से अपनी सैलरी मांगी तो वह पैसे देने की जगह भड़क गई। वहीं अब मामला पुलिस तक जा पहुंचा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस जल्द ही इस मामले में किम शर्मा से पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले यानी पिछले साल ही किम अपनी मेड के साथ मारपीट करने को लेकर चर्चा में आई थीं। किम की मेड का कहना था कि ठीक से कपड़े ना धोने पर किम ने उन्हें मारा, घर से निकाला और उनकी सैलरी भी नहीं दी। हालांकि किम ने मेड के आरोपों को गलत बताया था।
Updated on:
19 Apr 2019 03:29 pm
Published on:
19 Apr 2019 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
