
गाने के एक सीन में किंजा हाशमी और करण वाही।
पाकिस्तान की एक्ट्रेस किंजा हाशमी और इंडियन एक्टर करण वाही एक साथ पर्दे पर दिखने जा रहे हैं। किंजा और करण की जोड़ी मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान के नए गाने 'मेरे हो जाओ' के म्यूजिक वीडियो में नजर आएगी। यह गाना 15 अगस्त को रिलीज हो रहा है, जिसमें दोनों एक्टर रोमांस करते नजर आएंगे।
किंजा और दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने इस नए गाने के बारे में जानकारी दी है। दोनों मुल्कों के कलाकारों ने कहा कि राहत फतेह अली खान का गाया और मनी मंजोत का लिखा हुआ ये गाना 15 अगस्त को रिलीज होगा। किंजा ने कहा कि करण वाही के साथ काम करते हुए शुरुआत में थोड़ी घबराई हुई लेकिन उनके साथ अनुभव शानदार रहा। मुझे भारत से जो प्यार मिल रहा है, वह कमाल का है।
भारत और पाकिस्तान के सितारे बीते कुछ सालों से एक साथ काम नहीं कर रहे हैं। भारत में पाकिस्तान के सितारों को काम करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। ऐसे में काफी समय बाद ऐसा होगा, जब दोनों मुल्कों के दो एक्टर साथ में दिखेंगे।
Published on:
14 Aug 2023 02:37 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
