
Kishwar Merchant Commented On Kangana Ranaut For Not Wearing Mask
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kagana Ranaut ) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी पोस्ट से हलचल मचाए रखती हैं। ऐसा हर बार ही देखने को मिलता है कि कंगना जो भी पोस्ट शेयर करती हैं। वह कुछ समय बाद ही चर्चाओं में आता हैं। वहीं अक्सर उन्हें अपने बेबाक अंदाज की वजह से ट्रोल होते हुए भी देखा गया है। अक्सर देखा गया है कि बी-टाउन की अभिनेत्रियां कंगना पर निशाना साधती हुईं दिखाई देती हैं, लेकिन इस बार टीवी की एक मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस ने कंगना पर निशाना साधा है। तो चलिए आपको बतातें हैं कि आखिर पूरा क्या माजरा है?
एयरपोर्ट पर बिना मास्क हुई स्पॉट
दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आईं थीं। इस दौरान वह काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दीं। यही नहीं पैपराजी को देख कंगना ने भी खूब पोज दिए। इस दौरान कंगना काफी धाकड़ अंदाज में नज़र आईं। सोशल मीडिया पर जैसे ही कंगना की तस्वीरें आईं उनका अंदाज देख वह ट्रोल होने लगी। ट्रोलर्स के साथ-साथ टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के एक कमेंट ने भी सबका ध्यान उनकी ओर खींचा। किश्वर ने भी कंगना पर निशाना साधा। जिसकी वजह से वह चर्चाओं में आ गई हैं।
किश्वर मर्चेंट ने कंगना पर किया कमेंट
कंगना को बिना मास्क में देख किश्वर ने कहा कि यह महिला कभी भी मास्क क्यों नहीं पहनती हैं? यह बिना मास्क के हर जगह घूमती पर हुई नज़र आती है। किश्वर का कमेंट पढ़ सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका समर्थन किया और कंगना पर सवालों से ताना कसते हुए नज़र आए।
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्में
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें को कंगना की इन दिनों अपनी एक नहीं बल्कि तीन बड़ी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 'थलाइवी' ( Thalavi ), धाकड़ ( Dhaakad ) और तेजस ( Tejas ) में एक्ट्रेस का एक अलग ही अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा। जहां थलाइवी में कंगना दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी। वहीं 'धाकड़' में कंगना का एक्शन और तेजस में पायलट के किरदार में नज़र आएंगी।
Published on:
09 Mar 2021 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
