
salman khan with family
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का बर्थडे आने वाला है। उनके बर्थडे को लेकर फैंस में हर बार काफी उत्साह देखने को मिलता है। इस बार भाईजान के बर्थडे को लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह है। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यहां मनाएंगे बर्थडे:
बता दें कि सलमान खान का बर्थडे 27 दिसंबर को है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान के बर्थडे की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। खबरों के अनुसार सलमान अपने इस खास दिन को यादगार मनाने के लिए फैमिली के साथ पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर जाएंगे।
यह है प्लानिंग:
खबरों के अनुसार क्रिसमस भी नजदीक है, इस वजह से प्लानिंग की जा रही है कि सलमान फार्महाउस पर ही बर्थडे सेलिब्रेट करने के अलावा क्रिसमस भी मना लें। बता दें कि सलमान हर साल बर्थडे पर पार्टी देते हैं। इस पार्टी में खान परिवार,रिश्तेदार, करीबी दोस्त और बॉलीवुड की कुछ हस्तियां शामिल होती हैं।
24 तारीख को ही पहुंच जाएंगी खान फैमिली:
रिपोर्ट्स केे अनुसार सलमान न्यूईयर भी फार्महाउस पर ही अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सलमान और उनकी फैमिली 24 दिसंबर को ही पनवेल स्थित फार्महाउस पहुंच जाएगी।
Published on:
20 Dec 2018 03:14 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
