कभी पैसे बचाने के लिए घंटो पैदल चले हैं निर्देशक रोहित शेट्टी, एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियां भी करते थे प्रेस
Published: Sep 27, 2021 03:22:47 pm
क्या आपको पता है निर्देशक रोहित शेट्टी भी अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल कर चुके हैं। इस दौरान रोहित अभिनेत्री तब्बू की साड़ियां प्रेस किया करते थे। कई फिल्मों में काजोल के स्पॉटबॉय का काम भी कर चुके हैं।


Rohit Shetty
नई दिल्ली: Director Rohit Shetty's struggle story: स्ट्रगल जिन्दगी का एक ऐसा पहलू होता है जिसके बिना उसकी कामयाबी का फलसफा पूरा ही नहीं हो सकता है। जो लोग अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ जाते हैं वो सबके लिए एक उदहारण बन जाते हैं। बॉलीवुड भी ऐसे तमाम उदाहरणों से भरा हुआ है। जिसमें बोमन इरानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अरशद वारसी आदि सभी ने अपनी जिंदगी में काफी पापड़ बेले और सफलता पाई।