
नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) और आयरा खान 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर रहे हैं।
Who is Ira Khan Husband To Be Nupur Shikhare: आमिर खान के परिवार में बेटी आयरा खान की शादी का जश्न शुरू हो गया है। आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान आज अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Who Is Nupur Shikhare, जानें कौन हैं नूपुर शिखरे
आमिर खान (Aamir Khan) के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) बॉलीवुड के जाने माने फिटनेस ट्रेनर हैं। वो बॉलीवुड के कई स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। वह आयरा खान के भी ट्रेनर रहे हैं। इस कपल को अपनी फिटनेस जर्नी के दौरान प्यार हो गया और तब से वे एक साथ हैं।
आयरा खान और नूपुर शिखरे ने पिछले साल सितंबर में एक-दूसरे संग सगाई की थीं। सबसे पहले एक सपोर्ट्स इवेंट के दौरान नूपुर ने उन्हें प्रपोज किया था। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें हां कह दिया।
नूपुर शिखरे का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को पुणे में हुआ था। एस.डी. से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नुपुर आर.ए. से बैचलर्स की पढ़ाई पूरी की।
वह एक हिंदू परिवार से हैं। उनकी मां, प्रीतम शिखरे एक डांस टीचर हैं। एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर होने के नाते, नूपुर शिखरे ने बॉलीवुड फिल्म स्टार आमिर खान को भी ट्रेनिंग देते हैं।
जानें आयरा खान और नूपुर की कैसे हुई मुलाकात
कपल ने क्रिसमस और दिवाली भी एक साथ मनाई और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए। नूपुर शिखरे ने आयरा खान के चचेरे भाई ज़ैन खान की शादी का भी जश्न मनाया और इरा ने शादी समारोह की तस्वीरें भी साझा कीं थी। आयरा खान अपने हाथ पर नूपुर के नाम का टैटू भी बनवा चुकी हैं।
3 जनवरी को है कोर्ट मैरिज
नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) और आयरा खान 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर रहे हैं। इन दोनों की शादी की तैयारियां काफी लंबे वक्त से चल रही थीं। यहां तक कि आयरा की मेहंदी का फंक्शन लेट नाइट आमिर के जिगरी दोस्त सलमान खान के घर पर रखा गया। इस फंक्शन में किरण राव अपने बेटे आजाद के साथ पहुंचीं। तो वहीं आमिर भी तैयार होकर बेटी के फंक्शन में पहुंचे। आयरा के प्री वेडिंग फंक्शन 2 जनवरी को शुरू हुआ और जोड़ा आज कोर्ट मैरिज करेगा।
Published on:
03 Jan 2024 06:23 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
