शाहिद ने कहा, “मुझे याद है कि एक बार मैंने एक बहुत बड़ा पुरस्कार जीता था, और उस समय, उस वक्त उनके पास जसन मनाने का समय था। लेकिन उनके पास कोई नहीं था जिससे वह अपना अचीवमेंट्स के बारें में बताते। आग कहा- यह बात मेरे शादी से पहले कि है। मेरी फैमली र्नी कर रहे थे। मैं कार से घर आ रहा था। और पूरे रासते यहीं सोचता रहा कि मैं अपनी अचीवमेंट्स के बारें में किसको बताऊ। यह बात के अलावा और कुछ मेरे दिमाग में नहीं चल रहा था। हम इधर-उधर भागते हैं, पर्सनल अचीवमेंट्स हासिल करना चाहते हैं, लेकिन उनका कोई मतलब नहीं है अगर आपके पास उन्हें साझा करने के लिए कोई नहीं है.”
