7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Koffee With Karan 8: करण जौहर ने खोली सिद्धार्थ-कियारा के रिलेशनशिप की पोल, बोलें- तेज बुखार में दोनों जाते थे मिलनें

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में में पहुंचे वरुण धवन के साथ मिलकर करण ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिलेशनशिप के खोले राज।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nov 23, 2023

koffee_with_karan_8.jpg

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में करण जौहर ने साफ कहा था कि वह चाहते हैं कि सबकी जोड़ियां बन जाएं और शादी करके सभी घर बसा लें। करण ने बताया कि उन्हें यह बात पहले से पता थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी रिलेशनशिप में हैं और दोनों शादी करेंगे।


सिद्धार्थ-कियारा के रिलेशन का सीक्रेट रिवील
करण जौहर के मशहूर चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ में नजर आए हैं। करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से दोनों ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म से आलिया भट्ट ने भी अपने करियर को शुरू किया था।
वरुण धवन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ रिलेशन के बारे में कुछ बातें बताईं। इस गॉसिप से मालूम हुआ कि सिद्धार्थ-कियारा ने अपने रिलेशन को काफी समय तक पब्लिक नहीं किया था। वरुण और करण जौहर को इस बारे में बहुत पहले अंदाजा लग चुका था।


यह भी पढ़े: अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अनुराग डोभाल ने मुनव्वर फारुकी का किया ‘उम्र और बॉडी शेमिंग’, फैंस ने हुए नाराज

बुखार में भी कियारा से मिलने जाते थे सिद्धार्थ
करण जौहर ने बताया की, "मुझे याद है कि सिद्धार्थ-कियारा का झगड़ा चल रहा था। सिद्धार्थ मल्होत्रा को बुखार आ रहा था और यह मेरी पार्टी में आया हुआ था। लेकिन इसमें मैंने बहुत प्यारी बात देखी कि सिर्फ 2 घंटे बाद ये दोनों फिर से साथ में बैठे हुए थे, साथ खा रहे थे और कियारा इसे अपने हाथों से खिला रही थी।"
करण जौहर ने कहा कि उस वक्त उन्हें पता चल गया था कि दोनों की शादी होने वाली है। करण जौहर ने भी बात को आगे बढ़ाया और बताया कि कैसे सिद्धार्थ के आने की बात सुनकर कियारा आडवाणी खुश हो जाया करती थीं। उसने मुझे बताया था कि सिद्धार्थ को बुखार है। मैंने सोचा कि कुछ तो बात है यार कि बंदा बुखार में भी इस लड़की से मिलने पार्टी में आ रहा है।