30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कोई मिल गया’ में जादू बनने वाले एक्टर को ऋतिक रोशन ने किया याद, जानिए किसने किया था ये रोल

Koi Mil Gaya में एलियन जादू के किरदार को खूब पसंद किया गया था। काफी लोगों का ये सवाल रहा है कि आखिर किस तरह से जादू का ये किरदार तैयार किया गया था।

2 min read
Google source verification
koi_mil_gya_two_1.jpg

Koi Mil Gaya 20 Years: ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिकाओं वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कोई मिल गया' ने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर ऋतिक ने फिल्म के कई किस्से याद किए हैं।

koi_mil_gya_one_1.jpg

'कोई मिल गया' में एलियन जादू के किरदार को खूब पसंद किया गया था। काफी लोगों का ये सवाल रहा है कि आखिर किस तरह से जादू का ये किरदार तैयार किया गया था। दरअसल इस रोल को एक्टर इंद्रवदन पुरोहित ने किया था। उनका 3 फुट को कद इसके लिए एकदम मुफीद साबित हुआ था।

koi_mil_gya_fo.jpg

ऋतिक ने फिल्म के 20 साल पूरे होने पर जादू का किरदार निभाने वाले एक्टर इंद्रवदन पुरोहित को भी याद किया है। उन्होंने कहा कि जादू किसी सूरत में इंसान जैसा ना लगे, ये बहुत जरूरी था। इसलिए कई महीने की मेहनत से उसका कॉस्ट्यूम तैयार किया गया था।

koi_mil_th.jpg

इंद्रवदन पुरोहित ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। टीवी पर भी उन्होंने 'बाल वीर' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे टीवी शो में काम किया।

koi_mil_las_1.jpg

कई दशक तक एक्टिंग से जुड़े रहे इंद्रवदन ने साल 2001 में हॉलीवुड फिल्म 'लॉर्ड ऑफ रिंग्स- द फेलोशिप ऑफ द रिंग' में भी काम किया था।

koi_mil_fiv_1.jpg

इंद्रवदन पुरोहित का 2014 में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से निधन हो गया था।