
Koi Mil Gaya 20 Years: ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिकाओं वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कोई मिल गया' ने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर ऋतिक ने फिल्म के कई किस्से याद किए हैं।

'कोई मिल गया' में एलियन जादू के किरदार को खूब पसंद किया गया था। काफी लोगों का ये सवाल रहा है कि आखिर किस तरह से जादू का ये किरदार तैयार किया गया था। दरअसल इस रोल को एक्टर इंद्रवदन पुरोहित ने किया था। उनका 3 फुट को कद इसके लिए एकदम मुफीद साबित हुआ था।

ऋतिक ने फिल्म के 20 साल पूरे होने पर जादू का किरदार निभाने वाले एक्टर इंद्रवदन पुरोहित को भी याद किया है। उन्होंने कहा कि जादू किसी सूरत में इंसान जैसा ना लगे, ये बहुत जरूरी था। इसलिए कई महीने की मेहनत से उसका कॉस्ट्यूम तैयार किया गया था।

इंद्रवदन पुरोहित ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। टीवी पर भी उन्होंने 'बाल वीर' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे टीवी शो में काम किया।

कई दशक तक एक्टिंग से जुड़े रहे इंद्रवदन ने साल 2001 में हॉलीवुड फिल्म 'लॉर्ड ऑफ रिंग्स- द फेलोशिप ऑफ द रिंग' में भी काम किया था।

इंद्रवदन पुरोहित का 2014 में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से निधन हो गया था।