11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंकणा सेन 7 साल छोटे एक्टर को कर रहीं हैं चुपके से डेट, एक्स-हसबैंड के ट्वीट ने खोल दी पोल

Konkona Sen Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी का तलाक 2020 में हुआ था। तब से लेकर अब तक कोंकणा सिंगल थीं, लेकिन अब एक वायरल ट्वीट से पता चल गया है कि वो किसे डेट कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
Konkona Sen Sharma Secretly Dating

Konkona Sen Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी का तलाक 2020 में हुआ था। तब से लेकर अब तक कोंकणा सिंगल थीं, लेकिन अब एक वायरल ट्वीट से पता चल गया है कि वो किसे डेट कर रही हैं।

जिन्हें कोंकणा सेन (Konkona Sen) डेट कर रही हैं वो भी एक एक्टर हैं और उनसे करीब 7 साल छोटे हैं। कोंकणा सेन के इस रिलेशनशिप का पर्दाफाश उनके एक्स-हैजबैंड ने ही किया है। दरअसल, एक ट्विटर यानी एक्स यूजर ने एक ट्वीट किया।

यह भी पढ़ें ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान इन्हें कर रही हैं डेट, वीडियो देख लोग बोले-इससे तो अच्छा

इस पर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने रिप्लाई किया। इसी से कोंकणा और एक्टर अमोल पराशर (Amol Parashar) के रिश्ते के बारे में सबको पता चल गया। इस वायरल ट्वीट में लिखा है-'कोंकणा सेन शर्मा ने मोदी भक्त रणवीर शौरी को छोड़ कर सेकुलर अमोल पाराशर को डेट करने का सही फैसला लिया है।'

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की पुरानी फोटो वायरल, धोनी की बेटी पर लुटाया प्यार, फैंस हो गए एंग्री

इस ट्विटर पर रणवीर शौरी ने रिप्लाई किया- मैं सहमत हूं। यही ट्वीट अब वायरल हो रहा है। इस पर लग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

इस फिल्म में साथ किया था काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमोल और कोंकणा सेन ने फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में साथ काम किया था। लोग कह रहे हैं कि दोनों का रिलेशनशिप तभी से शुरू हुआ था। मगर अभी तक दोनों ने इस रिलेशनशिप को सार्वजनिक नहीं किया है।

यह भी पढ़ें कपिल शर्मा ने आमिर खान को दी तीसरी शादी करने की सलाह, एक्टर का रिएक्शन हुआ वायरल

कोंकणा सेन की अपकमिंग फिल्म

कोंकणा को आखिरी बार वेब सीरीज 'किलर सूप' में देखा गया था। इसमें उनके को-स्टार मनोज बाजपेयी थे। कोंकणा फिलहाल मेट्रो इन दिनों की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी।