22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कोटा फैक्ट्री’ का नया गाना ‘Main Bola Hey!’ यू्ट्यूब पर मचा रहा धमाल, आपने देखा क्या?

'कोटा फैक्ट्री' ( Kota Factory ) की कहानी की बात करें तो ये राजस्थान के मशहूर शहर कोटा पर बेस्ड है।

2 min read
Google source verification
Kota Factory TVF web series

Kota Factory TVF web series

इन दिनों तेजी से वेब सीरीज का क्रेज फैंस में बढ़ता जा रहा है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए आज बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी वेब सीरीज में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं इन दिनों The Viral Fever (टीवीएफ) पर चल रहा 'कोटा फैक्ट्री' ( kota factory ) युवाओं के बीच काफी हिट हो रहा है। हाल ही में इस वेब सीरीज का गाना यूट्यूब पर रिजीज हुआ है जो तेजी से वायरल हो राहा है।







'कोटा फैक्ट्री' ( Kota Factory ) का गाना 'Main Bola Hey!' 30 मई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। फैंस ने बेसब्री से इस गाने के रिलीज होने का इंतजार किया। अबतक यूट्यूब पर 'Main Bola Hey!' गाने को 1,385,344 बार देखा गया है। इस गाने को Karthik Rao ने अपनी आवाज दी है। गाने में दिखाया गया है की किस तरह कम स्टूडेंट लाइफ में अपने साथ पढ़ने वाले साथी के साथ क्रश हो जाता है।

'कोटा फैक्ट्री' ( Kota Factory ) की कहानी की बात करें तो ये राजस्थान के मशहूर शहर कोटा पर बेस्ड है। जहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने और किस्मत आजमाने आते हैं। वहीं घर से दूरी, पढ़ाई का बोझ, अच्छे नंबरों का दबाव इन सभी बातों का आधारित है 'कोटा फैक्ट्री'।