
एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा ने अपने डॉगी के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं। इनमें एक तस्वीर में कीर्ति अपने कुत्ते को किस करती नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें तेजी ये वायरल हो रही हैं।

कीर्ति इस तस्वीर में लेटी हुई हैं और उनका कुत्ता उनके ऊपर एक पैर रखे हुए उनके होठों पर किस कर रहा है। कीर्ति की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ उनके जानवरों के लिए प्यार की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ असहज करने वाले कमेंट भी उनको मिल रहे हैं।

कीर्ति खरबंदा ने ये पोस्ट फ्रेंडशिप डे के हैशटैग के साथ किया है। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ''मेरा छोटा बच्चा एक साल छोटा हो गया है।

कीर्ति ने अपने डॉगी के साथ अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं। जिन पर उनके फॉलोवर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कृति खरबंदा के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन फॉलोवर्स हैं। ऐसे में उनकी हर पोस्ट पर बड़ी संख्या में कमेंट और लाइक आते हैं।

कीर्ति खरबंदा ने हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है। कीर्ति ने साल 2009 तेलुगु फिल्म से करियर शुरू किया था। कीर्ति ने हिंदी सिनेमा में फिल्म 'शादी में जरुर आना' से मिली थी। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव नजर आए थे।