
शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘डंकी’
Shahrukh Khan Dunki: पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर डंकी का पहला टीजर वीडियो रिलीज किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद दिवाली पर उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किए, जिसमें शाहरुख खान अलग अंदाज में दिख रहे हैं। डंकी को लेकर अपडेट सामने आई है, जिसे जानकर किंग खान के फैंस एक्साइटेड हो जाएंगे।
जानिए कब आएगा फिल्म का ट्रेलर
‘डंकी’ का ट्रेलर कब रिलीज होगा, इसका डेट तय हो गया है। शाहरुख खान की फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होने वाला है। इस बात का खुलासा खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले बॉलीवुड एक्टर KRK ने किया है। KRK हमेशा बॉलीवुड सितारों और उनकी फिल्मों को लेकर जानकारीयां शेयर करते रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया है कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होने वाला है।
KRK ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “किसी ने फिल्म डंकी का ट्रेलर देखा और यह बहुत अच्छा है। ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होगा। यह फिल्म निश्चित रूप से 600 करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनेस करने जा रही है। यानी एक ही साल में शाहरुख खान की तीसरी ब्लॉकबस्टर!” KRK का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शाहरुख खान के फैंस सहित तमाम यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट शेयर कर रहे हैं।
Updated on:
17 Nov 2023 04:16 pm
Published on:
17 Nov 2023 04:15 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
