20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 एयरलाइंस में बैन होने के बाद कुणाल कामरा ने शेयर किया ‘एयरपोर्ट लुक’, पहुंचे एयरपोर्ट

कुणाल कामरा ने शेयर किया ‘एयरपोर्ट लुक एयर विस्तारा को कहा शुक्रिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 03, 2020

kunal_kamra_shares_airport_look_photo_said_thanks_vistara_flight.jpg

नई दिल्ली। इंडिगो की फ्लाइट (indigo flight) में पत्रकार अर्णब गोस्वामी (arnab goswami) से बदसलूकी करने के मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (kunal kamra) पर इंडिगो समेत 4 एयरलाइंस ने उनके हवाई यात्रा करने पर बैन लगा दिया है। इंडिगो ने तो कुणाल पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया है।वहीं इस सब के बीच कुणाल कामरा ने एक तस्वीर साझा की है। ये तस्वीर शेयर करते ही वायरल हो गई। लोग इसे मीम मटेरियल बताने लगे।

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज़ गिल ने किया किस, देखें Video

दरअसल, चार एयरलाइंस (airlines) से बैन होने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा (kunal kamra) ने चुटीले अंदाज में अपना 'एयरपोर्ट लुक' शेयर किया है।। इस तस्वीर में कुणाल मुंबई एयरपोर्ट पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। कामरा ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ये रहा मेरा 'एयरपोर्ट लुक', शुक्रिया एयर विस्तारा


बता दें इंडिगो ( IndiGo flight) की मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में कुणाल ने अर्णब से सवाल पूछे थे और इसका वीडियो शेयर किया था। इसके बाद इंडिगो ने कुणाल पर 6 महीने के लिए बैन कर दिया था।इंडिगो के बैन लगाने के बाद एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइन्स ने भी कामरा पर अपनी विमानन कंपनियों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी थी।