
नई दिल्ली। इंडिगो की फ्लाइट (indigo flight) में पत्रकार अर्णब गोस्वामी (arnab goswami) से बदसलूकी करने के मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (kunal kamra) पर इंडिगो समेत 4 एयरलाइंस ने उनके हवाई यात्रा करने पर बैन लगा दिया है। इंडिगो ने तो कुणाल पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया है।वहीं इस सब के बीच कुणाल कामरा ने एक तस्वीर साझा की है। ये तस्वीर शेयर करते ही वायरल हो गई। लोग इसे मीम मटेरियल बताने लगे।
दरअसल, चार एयरलाइंस (airlines) से बैन होने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा (kunal kamra) ने चुटीले अंदाज में अपना 'एयरपोर्ट लुक' शेयर किया है।। इस तस्वीर में कुणाल मुंबई एयरपोर्ट पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। कामरा ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ये रहा मेरा 'एयरपोर्ट लुक', शुक्रिया एयर विस्तारा
बता दें इंडिगो ( IndiGo flight) की मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में कुणाल ने अर्णब से सवाल पूछे थे और इसका वीडियो शेयर किया था। इसके बाद इंडिगो ने कुणाल पर 6 महीने के लिए बैन कर दिया था।इंडिगो के बैन लगाने के बाद एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइन्स ने भी कामरा पर अपनी विमानन कंपनियों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी थी।
Published on:
03 Feb 2020 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
