30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिलकश वादियों में इश्क फरमाते दिखे ‘लैला मजनू’, टीजर हुआ OUT!

इंडस्ट्री के दो बड़े डायरेक्टर एकता कपूर और इम्तियाज अली की स्टोरी टेलर वाली फिल्म 'लैला मजनू' का टीजर रिलीज हो चुका है  

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 01, 2018

laila majnu

laila majnu

स्टोरी टेलर वाली फिल्म 'लैला मजनू' का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड के दो बड़े डायरेक्टर एकता कपूर और इम्तियाज अली ने मिलकर किया है। टीजर काफी इंटरेस्टिंग है, क्योंकि कहानी में मजनू का किरदार करने वाले एक्टर अपनी मजनू के प्यार में पागल दिखाई दे रहा है।

इम्तियाज ने दी जानकारी
इम्तियाज अली ने इंस्टाग्राम पर टीजर पोस्ट किया है। टीजर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'प्यार में पागल..' हम हमेशा प्यार में यह ढूंढते हैं कि इसमें क्या पागलपन हो सकता है। 'लैला मजनू' बिल्कुल वैसे ही हैं। इस मशहूर लव स्टोरी को लेकर मेरा और फिल्म राइटर व डायरेक्टर साजिद अली का यह एक नया कदम है। यहां हम प्रस्तुत कर रहे हैं लैला मजनू का टीजर... जो 24 अगस्त 2018 को रिलीज हो रही है।''

हसीन वादियों को फिल्माया गया
फिल्म के इस टीजर में लैला और मजनू को पहाड़ की वादियों में दिखाया गया है। पोस्टर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि फिल्म की कहानी पहाड़ों और हसीन वादियों के बीच दिखाई देने वाली है। एकता कपूर और इम्तियाज अली अब बतौर स्टोरीटेलर एक साथ मिलकर प्यार की अनोखी दास्तां को पर्दे पर फिल्माने के लिए 'लैला मजनू' फिल्म बना रहे हैं।

वेलेन्टाइन डे के मौके पर रिलीज हुआ था फर्स्ट लुक
फिल्म 'लैला मजनू' का फर्स्ट लुक वेलेन्टाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को इम्तियाज अली प्रेजेंट कर रहे हैं। जबकि साजिद अली फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। हालांकि अभी तक फिल्म के लीड एक्टर्स का खुलासा नहीं किया गया है। टीजर देखने के बाद यह मालूम पड़ रहा है कि लीड एक्टर व एक्ट्रेस की नई एंट्री हो सकती है।

बताते चलें कि वेलेंटाइन डे पर एकता कपूर ने इम्तियाज अली के साथ तस्वीर को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया था। एकता ने ट्वीट में लिखा था कि एपिक लव स्टोरी को फिर से बनाने के लिए काफी उत्साहित हूं, स्टोरीटेलर के मास्टर इम्तियाज अली के साथ फिल्म 'लैला मजनू'।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग