
नई दिल्ली। मुंबई में इन दिनों लक्मे फैशन वीक(lakme fashion week 2020) का आयोजन चल रहा था। इस दौरान बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां इस शो का हिस्सा बनने पंहुची। और शो का हिस्सा बनकर इन्होनें रैम्प वॉक से अपने हुस्न को ऐसा जलवा बिखेरा की लोगों को आखें फटी की फटी ही रह गई। और इन्ही के बीच लक्मे फैशन वीक(lakme fashion week ) में नजर आईं अभिनेत्री और निर्माता दिव्या खोसला कुमार(divya khosla kumar) । जो मंच पर आते ही ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
रैम्प वॉक के दौरान दिव्या (divya khosla kumar) ने सिल्वर कलर की खूबसूरत से ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने गले में हैवी नेकलेस कैरी किया। खुले बालों के साथ रेड लिप्स्टिक उन पर काफी जच रहा था। दिव्या रैम्पवॉक करने के लिए जैसे ही मंच पर पहुंचीं उनकी ड्रेस पैर में आकर फस गई। और जैसे ही उसे संभाला ड्रेस की साइड बटन खुल गयी।
अचानक हुए इस मोमेंट से दिव्या घबराई नही बल्कि काफी खूबसूरती के साथ इस बुरे पल को संभाल लिया। दिव्या ने तुरंत अपने कमर पर हाथ रखकर ड्रेस को जोर से पकड़ लिया और सामान्य तरीके से रैम्प वॉक करने लगीं। दिव्या ने जिस तरह प्रजेंस ऑफ माइंड का उदाहरण दिया उसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।
दिव्या के इस खूबसूरत अंदाज को देख अब फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे है।
Updated on:
17 Feb 2020 12:00 pm
Published on:
17 Feb 2020 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
