24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी आमिर की लाल सिंह चड्ढा, ऐसा होगा एक्टर का किरदार

फिल्म का निर्देशन 'सीक्रेट सुपरस्टार' से चर्चित हुए अद्वैत चंदन करेंगे और इसे वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सहयोग से निर्मित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
lal-singh-chadha-will-release-on-christmas-next-year

lal-singh-chadha-will-release-on-christmas-next-year

आमिर खान ( Aamir khan ) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( Lal Singh Chadha ) की घोषणा की थी। निमार्ताओं ने अब फिल्म रिलीज होने की तारीख की घोषणा की है। यह फिल्म साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। इसका निर्देशन 'सीक्रेट सुपरस्टार' से चर्चित हुए अद्वैत चंदन करेंगे और इसे वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सहयोग से निर्मित किया जाएगा।

चंदन ने कहा, 'बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले आमिर खान अपनी बहुमुखी प्रतिभा और विभिन्न पात्रों के माध्यम से बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता अपने अब तक के फिल्मी सफर में रोमांटिक हीरो, स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे, पुलिस अधिकारी, पहलवान बेटियों के पिता तक की भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में वह एक अनदेखे अवतार में नजर आएंगे।'

आमिर ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के कुछ हिस्सों में पगड़ी पहने नजर आएंगे।