मुंबईPublished: Feb 03, 2018 03:41:27 pm
Preeti Khushwaha
ललिता पवार ने अपनी एक्टिंग और बोल्डनेस के चलते अपने समय की सारी हिरोइनों को पीछे छोड़ दिया था
जब भी सास का जिक्र होता है तो सबसे पहले हमारे जहन में एक ही नाम आता है और वो है ललिता पवार का। फिल्मों में हमने अधिकतर उन्हें घर में आग लगाने वाली सास के रोल में देखा है। यही नहीं 'रामायण' में उनके मंथरा के रोल को लोग आज तक नही भूल सके।