
अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से पूरा बॉलीवुड सदमें में है। बता दें कि श्रीदेवी दुबई में भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गई थी। वहां शनिवार देर रात करीब 11 से 11.30 बजे उनको हार्ट अटैक आ गया। इससे उनकी मौत हो गई। अब श्रीदेवी की आखिरी तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

ये तस्वीरें खुद श्रीदेवी ने पोस्ट की थी। हम आपको श्रीदेवी की आखिरी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर मोहित मारवाह की बारात की हैं। बता दें कि श्रीदेवी मात्र 54 साल की थीं और उन्होंने अपने करियर के 50 साल पूरे किए थे।

वो चार साल की उम्र से फिल्मों में काम कर रही हैं। उनकी मौत की खबर से हर कोई सकते में हैं।

श्रीदेवी के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स उन्हें याद कर रहे हैं और अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे कि अचानक ये क्या हो गया।