
last wish of sri devi
बीती रात एक ऐसी खबर फिल्म जगत को मिली जिसने पूरे देश को सकते में ला दिया। फिल्म जगत की चांदनी यानि की महान अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है। 54 वर्षीय अदाकारा अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ एक शादी में शरीक होने दुबई गई हुईं थी जहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वो दुनिया से चल बसी। दुख की बात ये भी है कि इन अंतिम क्षणों में उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उनके साथ नहीं थी। फिल्म जगत में तो जैसे इस खबर से मातम ही छा गया है। जिसके बाद से फिल्मी जगत की हस्तियों का उनके घर पहुंचने का सिलसिला चालू हो गया है। मुंबई स्थित श्रीदेवी के घर पर उनके रिश्तेदार और नजदीकी पहुंचने लगे हैं। जहां अभी श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर मौजूद हैं।
बता दें कि श्रीदेवी की ये दिली तमन्ना थी कि वो अपनी बेटी को एक्टिंग करते हुए देखें। इसके लिए वो जाह्नवी कपूर के साथ खुद भी बहुत मेहनत करती थी। खुद सेट पर जाती थी। खुद तैयारियां करवाती थी। हर जगह जैसे वो जाह्नवी का साया बनकर घूमती थी लेकिन जाह्नवी का वो साया अब इस दुनिया से रुखसत ले चुका है और वो भी एक अधूरी ख्वाईश के साथ। बता दें कि जाह्नवी बहुत जल्द ही धड़क फिल्म के साथ डेेब्यू करने वाली हैं।
बहरहाल, बॉलीवुड की ओर से श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि हिन्दी फिल्म जगत में श्रीदेवी का काफी बड़ा योगदान रहा है। श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया है।अपनी सधी हुई नाटकी और खूबसूरती से सभी के दिलों में जगह बनानेवाली श्रीदेवी ने आज अपनी अंतिम सांसे ले ली है। उससे भी ज्यादा दुख की बात की वो अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को फिल्म में डेब्यू करते हुए भी नही देख पायी जो उनका एक सपना था।
Updated on:
26 Feb 2018 11:46 am
Published on:
25 Feb 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
