3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉरेंस बिश्नोई ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने ऐसे किया रिएक्ट

Salman Khan Lawrence Bishnoi: सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई ने एक पोस्ट के जरिए ये बात कही है।

less than 1 minute read
Google source verification
salman_khan_lawrence_bishnoi_1.jpg

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

Salman Khan Security Review: सलमान खान को एक बार फिर एक बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी मिली है। धमकी की वजह अब मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की। 'टाइगर 3' एक्टर को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। बाद में एक्टर को पुलिस ने वाई-प्लस सुरक्षा दी है।

सलमान खान की सिक्योरिटी बढाई गई (Salman Khan Security Alert)
मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान की सिक्योरिटी पर फिर से देखी गई और देखा गया कि कहीं इसमें कोई चूक न रहे। सलमान से भी सिक्योरिटी के बारे में बातचीत की गई है।

पोस्ट के जरिए दिया हिंट (Lawrence Bishnoi On Salman Khan)
गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा के घर पर हमला हुआ था इसकी पूरी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली और फेसबुक पर पोस्ट कर इसका ऐलान भी किया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फेसबुक पोस्ट का ओरिजन इंडिया के बाहर का था। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था, 'तुम सलमान खान को भाई मानते हो, अब वक्त है कि तुम्हारा भाई आए और तुम्हें बचाए। ये सलमान खान के लिए भी मैसेज है- इस भ्रम में मत रहना कि दाउद तुम्हें बचा लेगा।'

पूरी फिल्म जल्द रिलीज होगी.. (Lawrence Bishnoi Threat Calls)
पोस्ट में आगे लिखा, 'सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारा ड्रामे वाला रिस्पॉन्स भी हमारे ध्यान में हैं। हम सभी जानते हैं कि वो कैसा शख्स था और उसके कैसे क्रिमिनल कनेक्शन्स थे। अब तुम हमारे रडार पर आ गए हो। इसे सिर्फ ट्रेलर समझो.. पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी। चाहें जिस भी देश में भाग जाओ, लेकिन ध्यान रखना.. मौत को वीजा नहीं चाहिए होता है, वो बिन बुलाए आती है।'