
laxmi agarwal
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण Deepika Padukone इन दिनों अपनी फिल्म 'छपाक' Chhapaak के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल Lakshmi Agarwal की जीवन पर बेस्ड हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि लक्ष्मी अग्रवाल को उनके जीवन पर 'छपाक' बनाने के लिए 13 लाख रुपए दिए गए हैं। अब इन खबरों पर लक्ष्मी की प्रतिक्रिया सामने आई है। लक्ष्मी ने कहा कि यह सभी खबरें गलत और निराधार हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खबरों का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा,'असली एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल को छपाक के लिए मिले महज 13 लाख?'
बिल्कुल फेक ये न्यूज
पोस्ट किए गई तस्वीरों पर लक्ष्मी ने क्रास का निशाना लगाया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है,'ये बिल्कुल फेक न्यूज है'। हालांकि, पहले खबरें आई थी कि लक्ष्मी अग्रवाल फिल्म की एवज में मिली फीस से खुश नहीं है। वो और ज्यादा पैसे मांग रही हैं। खबरें आई थी कि लक्ष्मी और फिल्म की टीम के बीच पैसों को लेकर अनबन चल रही है।
'छपाक' की टीम से चल रहा है विवाद
लक्ष्मी को फिल्म के कॉपीराइट के लिए 13 लाख रुपए दिए गए थे। जिस वक्त लक्ष्मी को यह रकम दी गई थी उस समय वह खुश थीं। अब वो ज्यादा पैसे मांग रही हैं। खबरों के मुताबिक, लक्ष्मी की इसी मांग की वजह से उनका 'छपाक' की टीम के साथ विवाद चल रहा था। गौरतलब है कि फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा अभिनेता विक्रांत मैस्सी भी हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 जनवरी को रिलीज हो सकती है।
Updated on:
23 Dec 2019 03:11 pm
Published on:
23 Dec 2019 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
