30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Leo Box Office: ‘लियो’ ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया बवंडर, 19 दिन में कमाए 331 करोड़

Leo Box Office Collection Day 19: सोमवार को 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार तरीके से कमाई की है, जानें पूरी कमाई...

less than 1 minute read
Google source verification
leo_vijay_thalapathy.jpg

लियो ने महज 16 दिन में ही अपनी फिल्म का बजट क्रॉस कर लिया था।

Box Office Collection: लियो (Leo) को रिलीज हुए मंडे को 19 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म हर दिन लागत से ज्यादा कमा रही है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 381.4 करोड़ तक पहुंच चुका है। अब Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार 19वें दिन के लियो के आंकड़े जारी कर दिए हैं। लियो ने मंडे को भी अपनी रफ्तार बरकरार रखते हुए शानदार कमाई की है।

यह भी पढ़ें: Gungun Gupta MMS: जानिए कौन हैं 19 साल की गुनगुन गुप्ता? 2.20 मिनट के वीडियो ने मचा दी है पूरे देश में सनसनी

Sacnilk ने मंडे के अर्ली ट्रेड के जो आंकड़े बताए हैं उनके अनुसार लियो ने 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को अपनी कमाई में जबरदस्त उछाल लाते हुए 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, पर शाम होते-होते ये आंकड़े कम-ज्यादा हो सकते हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो लियो का कुल कलेक्शन 330.95 करोड़ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Gungun Gupta Viral Video: वीडियो वायरल होने के बाद इन्फ्लुएंसर गुनगुन गप्ता ने किया सुसाइड? जानें सच्चाई

आपको बता दें कि लियो ने महज 16 दिन में ही अपनी फिल्म का बजट क्रॉस कर लिया था। रिलीज के 18 दिनों के अंदर ही लियो ने इंडिया में नेट 328.45 करोड़ का टोटल बिजनेस कर लिया है।

Story Loader