6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Leo Box Office: ‘लियो’ ने रविवार को मचाया आतंक, लगातार 25वें दिन रही करोड़ों में कमाई

Leo Box Office Collection Day 25: थलापति विजय और संजय दत्त की फिल्म 'लियो' की कमाई भले ही कम हो गयी हो, लेकिन फिर भी फिल्म लगातार 25 दिनों तक करोड़ों में कमाई कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
leo_box_office_collection_day_25_sunday_vijay_thalapathy_film_earn__crore_.jpg

25वें दिन फिल्म की हालत ठीक ठाक रही

Leo Box Office Collection Day 25: 19 अक्टूबर को विजय थलापति की फिल्म 'लियो' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'लियो' का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने किया है। फिल्म अपनी शुरुआती दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं महज 6 दिनों में 'लियो' ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई थी।

जानिए 'लियो' की कुल कमाई
बॉलीवुड मूवी रिव्यु की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को यानी 25वें दिन 'लियो' ने वर्ल्ड वाइड 2.5 करोड़ का कलेक्शन की है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 590.5 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं बीते दिनों 'लियो' की कमाई कम हो गई थी। लेकिन फिर से क्लेकशन में बढ़ोतरी हो रही है।

अभी तक 'लियो' को चैलेंज देने के लिए कोई बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं आई थी, लेकिन अब सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' रिलीज हो गई है। मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' के आने से शायद 'लियो' को ज्यादा दर्शक न मिल सके। वहीं इसी नवंबर में दीवाली के बाद लियो ओटीटी (OTT) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 21 नवंबर को रिलीज हो जाएगी।