
Kangana Ranaut
Lok Sabha Elections 2024 Kangana Ranaut: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से टिकट मिलने के बाद से ही कंगना रनौत सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में कंगना रनौत का गोमांस यानी बीफ खाने को लेकर 2019 का पुराना ट्वीट फिर से सामने आया। जिस पर अब कंगना ने एक नया ट्वीट करते हुए गोमांस खाने की अफवाहों पर सफाई दी है।
कंगना रनौत ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं गोमांस या किसी दूसरे प्रकार के लाल मांस को नहीं खाती हूं। ये बहुत ही शर्मनाक बात है कि मेरे बारे में आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं। योगिक हुए मुझे सालों बीत गए हैं और मैं आयुर्वेदिक लाइफस्टाइल का प्रचार करती हूं। मेरी इमेज खराब करने के लिए अब ऐसी रणनीति काम नहीं करेगी। मेरे लोग मुझे अच्छे से जानते हैं कि मैं एक प्राउड हिंदू हूं और कोई भी चीज मुझे गुमराह नहीं कर सकती है। जय श्री राम।'
यह भी पढ़ें: 'मजबूती से' या 'मजबूरी में' Kangana Ranaut की पॉलिटिक्स में एंट्री पर बड़ा सवाल, क्या लगातार फ्लॉप फिल्में है वजह?
एक्ट्रेस कंगना रनौत के पुराने ट्वीट में लिखा गया था कि गोमांस खाने या कोई दूसरा मांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है। ये धर्म से जुड़ा नहीं है। इसमें कोई छिपाने वाली बात नहीं है कि कंगना 8 साल पहले शाकाहारी बन चुकी हैं और उन्होंने योगी बनना का फैसला किया था। अभी भी वो सिर्फ एक धर्म में विश्वास नहीं रखती हैं। उनका भाई नॉन-वेज खाता है।
ये पुराना ट्वीर कंगना रनौत के अकाउंट से किया गया था, लेकिन इसे फर्स्ट पर्सन के तौर पर नहीं लिखा गया था।
Published on:
08 Apr 2024 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
