17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लवरात्रि’ के सेट पर प्यार की बारिश में भीगे सलमान की बहन के पति

अर्पिता खान शर्मा ने फिल्म के सेट से आयुष शर्मा का एक वीडियो साझा किया है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 19, 2018

Salman and Aayush

Salman and Aayush

फिल्म 'लवरात्रि' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले आयुष शर्मा का फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उन पर प्यार बरसा रहे हैं। अर्पिता खान शर्मा ने फिल्म के सेट से आयुष शर्मा का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अहमदाबाद के स्थानीय लोग फिल्म के सेट पर आयुष के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं।

आयुष लोगों से इस तरह का प्यार और स्नेह मिलने पर अभिभूत नजर आ रहे हैं, जिसकी झलक इस वीडियो में साफ नजर आ रही है। अर्पिता खान शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'अहमदाबाद के प्रेम, उत्साह और मस्ती को याद कर रही हूं। इस वीडियो को देख कर अभिभूत हूं।' आयुष ने बड़ौदा में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और फिलहाल अहमदाबाद में फिल्म की शूटिंग चल रही है। 'लवरात्रि'के साथ आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं। 'लवरात्रि' नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गई है, जो प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक हैं। फिल्म पांच अक्टूबर, 2018 को रिलीज होगी।

सीखा रोमांटिक डांस:
आयुष अपनी डेब्यू फिल्म ‘लवरात्रि’के लिए रोमांटिक डांस भी सीख रहे हैं। बता दें कि आयुष, अभिनेता सलमान की बहन के पति हैं। आयुष इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले दिनों उन्होंने फिल्म की शूटिंग का एक पार्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें आयुष और वरीना को कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट डांस सीखा रही हैं। वैभवी दोनों को एक स्टेप सीखा रही हैं और आयुष उन्हें बड़े ध्यान से देख रहे हैं। इस पर आयुष ने कैप्शन लिखा था, 'फर्स्ट मूवी, फर्स्ट सॉन्ग। वैभवी मैम से सीख कर बहुत अच्छा लग रहा है। आप वाकई मास्टर हैं।'

पिछले माह जारी किया था पोस्टर:
सलमान खान के होम प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म का पोस्टर पिछले माह वैलेंटाइन डे के मौके पर जारी किया गया था। पोस्टर में आयुष और वरीना डांडिया खेलते नज़र आ रहे हैं।