कुमार ने कई बेहतरीन कविता लिखी है लेकिन आज भी उनकी लिखी कविता 'कोई दिवाना कहता है, कोई पागल समझता है
आज के दौर में देश के सबसे महंगे कवियों में एक है डॉ कुमार विश्वास। मेरठ से नाता रखने वाले कुमार विश्वास को हिन्दी जगत में उनके दिलकश कविताओं के लिए जाना जाता है। वैसे तो कुमार ने कई बेहतरीन कविता लिखी है लेकिन आज भी उनकी लिखी कविता 'कोई दिवाना कहता है, कोई पागल समझता है।' युवाओं की डिमांड में रहती है। विश्वास दुनिया भर में कवि सम्मेलनों में शिरकत करते रहते हैं लेकिन बता दें कि आज भी उनकों जो रिस्पांस कॉलेजों और युवाओं के बीच मिलता है वो शायद ही कही और मिलता होगा। आज इस कविराज का जन्मदिन है। आज कुमार विश्वास 47 साल के हो गए है। लेकिन इस कवि के तैवर आज भी वहीं मेरठ के 17 साल के नौजवान की ही है।
ये भी एक दिलचस्प बात है कि दिलफेक कविराज का जन्मदिन भी वैलेंनटाइन वीक में पड़ता है। तो चलिए आपको भी बताते हैं इस कविराज के पर्सनल जिन्दगी की पे्रम कहानी जिसके बारें में बहुत कम ही लोगों को पता होगा।
दरअसल देश के युवाओं को जिस इश्क की कविताएं ये सुनाते हैं उस कवि ने खुद के जिन्दगी में भी इस रस को अपनी जिन्दगी में पूरी तरह से लागू किया है। राजनीति में प्रवेश कर चुके कुमार की शादी डॉ मंजु शर्मा से हुई थी। कुमार की तरह मंजु भी हिन्दी की लेक्चारार हैं। दोनों की ही २ बेटियां हैं।
दोनों की मुलाकात कॉलेज के जमाने से हुई थी। दोनों का ही दिलचस्पी हिन्दी विषय में थी। बता दें कि कुमार विश्वास की शुरुआती दौर की कविताएं भी मंजु शर्मा के लिए ही लिखी गई थी। कुमार विश्वास ने अपनी मोहब्बत को पाने के लिए श्रगांर रस का पूरा इस्तेमाल कर लिया था।पोस्ट गे्रजुएशन पूरी होने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी।
हालांकि दोनों की शादी शुदा जिन्दगी में एक बार तकरार की नौबत भी आ गई थी जब कथित तौर पर ये बात सामने आई कि मंजु ने कुमार को एक पार्टी कार्यकर्त्ता के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। जिसकों लेकर विश्वास को काफी टो्रल भी किया गया।
बता दें कि इन दिनों कुमार विश्वास अपने परिवार वालों के साथ गाजियाबाद में रह रहे हैं। पो्रफेशनल लाइफ के कारण अभी दोनों साथ नही रह पा रहे हैं।