
फिल्म: लवयापा
डायरेक्टर: अद्वैत चंदन
कास्ट: जुनैद खान, खुशी कपूर, ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा।
रेटिंग: 4/5
Loveyapa Movie Review: बॉलीवुड की नई रोमांटिक फिल्म "लवयापा" रिलीज हो चुकी है। इसने रोमांस को एक ताजा और नया मोड़ दिया है। ये इसे बनाता है इंडस्ट्री का पहला जेन-ज़ी लव ड्रामा।
जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर ये फिल्म आज के रिश्तों के हंगामे, उलझन और आकर्षण को दिखाती है, जो शायद मिलेनियल्स के लिए थोड़ी सी अजीब हो, लेकिन आज की पीढ़ी के लिए ये बहुत असली लगता है। चलिए जानते हैं कैसी है ये मूवी, इसके मूवी रिव्यू में।
जुनैद और खुशी की परफॉर्मेंस ऐसी है, जो एकदम रियल और एंटरटेनिंग है। दोनों ने उस जोश, इंपल्सिवनेस और इमोशनल रोलरकोस्टर को बखूबी दिखाया है, जो आजकल के यंग लव को खास बनाता है। उनकी केमिस्ट्री मॉडर्न रोमांस की सारी खामियों में खिलती है, प्यार जो पूरी तरह से मस्त, अनप्रेडिक्टेबल और कभी-कभी तो सिर दर्द बन जाता है, लेकिन यही वो आंधी है, जिसे जेन-ज़ी सबसे बेस्ट तरीके से झेलता है।
यह भी पढ़ें: Sky Force Review: भारतीय वायु सेना के पायलटों की वीरता और बलिदान को सलाम करती है ‘स्काई फोर्स’
महाराजा में बेहतरीन परफॉर्मेंस से दिल जीतने के बाद, जुनैद खान अब लवयापा के साथ वापस आए हैं, और एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सच में देखने लायक टैलेंट हैं। उनका एक्टिंग करने का तरीका बिल्कुल असल और बिना किसी बनावट के होता है, जो उनके किरदारों को काफी रियल बनाता है और वो मॉडर्न लव के छोटे-छोटे एहसासों को बेहतरीन तरीके से दिखाते हैं।
जुनैद के किरदारों में जो सच्चाई होती है, वो सीधे दिल में उतर जाती है और यही वजह है कि वो आज के बॉलीवुड के सबसे होनहार यंग स्टार में से एक बन गए हैं। वहीं, खुशी कपूर ने भी कमाल की परफॉर्मेंस दी है।
करिश्मा प्रणव भवसार की राइटिंग एकदम ताजगी से भरपूर है, जिसमें मजेदार चुटकुले और उस जनरेशन के इमोशन्स को बखूबी दिखाया गया है, जो दिल से बहुत प्यार तो करती है, लेकिन उसे एक नए तरीके से एक्सप्रेस करती है।
अद्वैत चंदन का डायरेक्शन फिल्म को एक दम सच्चा और रियल बना देता है, जिससे ‘लवयाप’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक असल जिंदगी जैसा लगता है। ये फिल्म प्यार को किसी आदर्श की तरह नहीं दिखाती, बल्कि आज के रिश्तों की उलझन, धुंधली सीमाओं और दिलचस्प उलझन को पूरी तरह से अपनाती है।
बॉलीवुड को एक ऐसी लव स्टोरी की जरूरत थी जो आज की पीढ़ी से सच में जुड़े और लवयापा वही पेश करती है। ये यूथफुल, सच्ची और जिंदगी से भरी है, सच कहें तो एक दिलचस्प सफर जो आपको बांधे रखता है, चाहे पात्र खुद ही अपनी ज़िंदगी को समझने में लगे हों। इस ढेर सारी उलझन के बीच, उनकी कहानी में एक खूबसूरती है और यही वजह है कि लवयापा देखना वाकई जरूरी है।
Updated on:
07 Feb 2025 11:59 am
Published on:
06 Feb 2025 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
