
पुराने गाने को रिक्रिएट करने के जुर्म पर जाएंगे कार्ट
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में इन दिनों एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है। चाहें कोई नई फिल्म हो या फिर कोई एलब्म हर जगह पुराने फेमस गानों को रीमिक्स के साथ रिक्रिएट कर पेश किया जा रहा है। अब ऐसी खबरें सामने आई हैं कि इस बात से फिल्म इंड्स्ट्री के कई मशहूर गीतकार काफी नाराज़ हैं। इस बात के लिए सबसे पहले ए.आर रहमान ( A.R Rahman) और प्रसून जोशी ( Prasoon Joshi ) ने नाराजगी जता कर बयान जारी किया था। वहीं अब मशहूर गीतकार समीर अंजान ( Sameer Anjaan ) ने भी पुराने गानों के रीमिक्स पर एक बड़ा बयान दे डाला है।
समीर का कहना है कि 'पुराने फेमस गानों में रिमिक्स कर नए ढंग से पेश किया जा रहा है। इससे गाने लेखक और संगीतकार को उसका असली क्रेडिट मिल ही नहीं पाता है और जो हो रहा है सही मायनों में देखा जाए तो ये बिल्कुल गलत है। अब हम सभी गीतकारों ने आपस में बात कर फैसला लिया है कि अब सब मिलकर कोर्ट जाएंगे। क्योंकि नियमों के अनुसार केवल एक ही फिल्म के राइट्स दिए जाते हैं। लेकिन अब पुराने गानों को अलग-अलग फिल्मों और एलब्म में अंधाधुंध तरीके से यूज किया जा रहा है। बता दें इस मामले की गंभीरता को देखता हुए समीर ने मशहूर लेखक जावेद अख़्तर ( Javed Akhtar ) संग भी बात कर ली है। जावेद इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी के चेयरमैन हैं।
बता दें कुछ समय पहले रैपर बादशाह ( Badshah ) का गाना 'गेंदा फूल' ( Genda Phool ) रिलीज़ हुआ है। इस गाने पर भी चोरी का आरोप लग चुका है। दरअसल, 'गेंदा फूल' के कुछ लिरिक्स बंगाली गाने 'बेटी लोम्बा-लोम्बा' से काफी मिलता-जुलता है। इस बंगाली गाने को राइटर रतन कहार ( Ratan Kahar ) ने लिखा है। वहीं बादशाह ने अपने गाने में ओरिजिनल गाने के राइटर को क्रेडिट तक नहीं दिया। मामले को ज्यादा बढ़ते देख उन्होंने रतन कहार के पास 5 लाख रुपये भिजवाए हैं। जिसकी अभी तक कोई पुष्टि नही हुई है। वहीं अब उन्होंने उनके साथ एक नया गाना रिकॉर्ड करने का भी ऐलान किया है।
Published on:
13 Apr 2020 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
