
,
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला को टाइमलैस ब्यूटी कहा जाता है। एक जमाने में एक अमरीकन मैगजीन ने उन्हें 'द बिगेस्ट स्टार इन द वर्ल्ड' लिखा था। कहा जाता है कि मधुबाला बिना मेकअप के भी उतनी ही सुंदर दिखती थीं, जितनी मेकअप के बाद। मिस वर्ल्ड, मिस यूनिर्वस जैसे खिताब भारतीय सुंदरियों द्वारा जीत लेने के बाद भी मधुबाला की नेचुरल ब्यूटी के दीवानों की संख्या कम नहीं हुई है। उनके प्रशंसकों को एक्ट्रेस की स्माइल, घुंघराले बाल, गहरी आंखें, गुलाबी होंठ और अभिनय लुभाता हैं। नए जमाने की एक्ट्रेसेस आज भी उनकी आइकॉनिक ड्रेसेस और स्टाइल कॉपी करने में प्राउड फील करती हैं।
मधुबाला का जन्म 14 फरवरी, 1933 को हुआ। कई फिल्मों में अभिनय कर चुकीं मधुबाला का 23 फरवरी, 1969 में 36 साल की छोटी उम्र में निधन हो गया। हर किरदार में अपनी छाप छोड़ने वाली मधुबाला के फैंस न तो तब कम थे, न आज।
मधुबाला ( Madhubala ) की प्राकृतिक सुंदरता
मधुबाला की खूबसूरती नेचुरल थी। उनको अपने लुक्स को बढ़ाने के लिए अधिक मेकअप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता था। (Photo Credit: Pinterest )
मधुबाला ( Madhubala ) की चुम्बकीय मुस्कान
एक्ट्रेस मुधबाला को उनकी चुम्बकी की तरह अपनी तरफ खींचने वाली स्माइल के लिए भी याद किया जाता है। गंभीर किस्म के किरदारों को छोड़ उनकी स्माइल देखने लायक होती थी। (Photo Credit: Pinterest )
मधुबाला ( Madhubala ) का मॉडर्न ड्रेस लुक
एक्ट्रेस मुधबाला उस जमाने में भी अपने पसंदीदा आउटफिट ट्राई करती थीं। उन्हें साड़ी के अलावा कई अन्य मॉडर्न माने जाने वाले ड्रेसेस में फोटोज क्लिक करवाने का शौक था। (Photo Credit: Pinterest )
मधुबाला ( Madhubala ) के नेचुरल कर्ली हेयर
मधुबाला जैसी असल जिंदगी में दिखती थीं, वैसी ही वह स्क्रीन पर भी नजर आती थीं। उनके नेचुरल कर्ली हेयर, उनके लुक को चार चांद लगाते थे। (Photo Credit: Pinterest )
मधुबाला ( Madhubala ) का आइकॉनिक पोज
मधुबाला के कुछ ऐसे पोज बेहद पॉपुलर हैं जिनमें वह विशेष अंदाज में नजर आती थींं। फिल्म 'मुगल-ए-आजम' से लिया गया उनका ये लुक भी काफी पसंद किया जाता है। (Photo Credit: Pinterest )
मधुबाला ( Madhubala ) का दिलकश लुक
मधुबाला की अधिकतर फिल्मों में उनका साड़ी वाला लुक सामने आता है। एक्ट्रेस के साड़ी पहनने का अंदाज, बालों का स्टाइल और मिनिमम मेकअप खूब सराहा जाता है। (Photo Credit: Pinterest )
मधुबाला ( Madhubala ) का क्लोजअप लुक
एक्ट्रेस मधुबाला के क्लोजअप लुक में देखा जा सकता है कि उनकी गहरी काली आंखें, आईब्रो, लिप्स और कानों की बालियां उन पर खूब फबती थीं। (Photo Credit: Pinterest )
मधुबाला ( Madhubala ) का हॉट लुक
एक्ट्रेस मधुबाला अपने जमाने में हॉट लुक्स में पोज देने से नहीं कतराती थीं। हालांकि उनकी ब्यूटी से ही फैंस घायल हो जाते थे, फिर भी उनके स्वभाव में जो मन आया, वही करने की आदत शामिल थी। (Photo Credit: Pinterest )
मधुबाला ( Madhubala ) का दिल जीतने वाला अंदाज
मधुबाला के जमाने में उनका फोटोज के लिए पोज देना विशेष था। वे अपनी नेचुरल अदाओं से किसी भी फोटो को दिलकश बना दिया करती थीं। (Photo Credit: Pinterest )
मधुबाला ( Madhubala ) की मनमोहक अदाएं
मधुबाला की फोटोज में एक बात खास नजर आती है कि वे बिंदास होकर पोज देती थीं। लोग क्या कहेंगे और कैसी दिखूंगी जैसी बातों पर उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। (Photo Credit: Pinterest )
Published on:
13 Apr 2021 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
