29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘एक दो तीन’ सॉन्ग पर Madhuri Dixit संग Jacqueline Fernandes ने स्टेज पर लगा दी आग, देखें थ्रोबैक Video

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) का वीडियो सोशल मीडिया हो रहा है वायरल

2 min read
Google source verification
madhuri dixit jacqueline fernandez throwback video viral

madhuri dixit jacqueline fernandez throwback video viral

नई दिल्ली। बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit hot look) जहां अपनी हॉट अदाओं से दर्शकों का दिल लूट लेती है तो वही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez bold look)अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है। इन दिनों दोनों जोड़ी(madhuri dixit Jacqueline Fernandez z throwback video viral) का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया जम कर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ही एक्ट्रेस (Jacqueline Fernandez's remake version of Madhuri Dixit's iconic song Ek Do)तेज़ाब फ़िल्म के मशहूर सॉन्ग 'एक दो तीन' (Ek Do Teen) पर धमाकेदार डांस करती नज़र आईं हैं। इस थ्रोबैक वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सलमान खान भी दिख रहे हैं। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के इस डूएल डांस के वीडियो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

अगर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, बीते साल माधुरी (madhuri dixit film kalank)कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं। आने वाले समय में वे(madhuri dixit judge in reality dance show) रियलिटी टीवी शो पर बतौर जज फिर से वापसी करने वाली हैं। मशहूर टीवी शो 'डांस दीवाने' के आगामी सीजन में वे नजर आएंगी। लॉक डाउन के दौरान क्वारंटीन के नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डांस लवर्स को उनके घरों पर ही डांसिंग टैलेन्ट को शूट कर वीडियो भेजने की गुजारिश की थी। आने वाले दिनों में उनके फैन्स माधुरी दीक्षित को कई बड़े प्रोजेक्ट्स में देख पाएंगे।

दूसरीओर अगर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की बात करें तो वो काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर रह रही हैं। फिल्मों में उनकी शुरूआत फिल्म 'अलादीन' से हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख थे। वैसे भले जैकलीन ने फ़िल्म अलादीन से बॉलीवुड में डेव्यू किया, लेकिन उनको पहचान मिली सलमान खान अभिनीत फिल्म 'किक' से। फिल्म 'किक' में जैकलीन फर्नांडिस के अभिनय को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। जैकलीन फर्नांडिस सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'ड्राइव (Drive)' में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा जैकलिन इन दिनों म्यूजिक अलबम में अपनी अदाओं का तड़का बिखरेते नजर आ रही हैं।

Story Loader