
जब दामाद Ranbir Kapoor को गले से लगा कर रो पड़े Mahesh Bahtt, तस्वीरें जीत लेंगी दिल
बॉलीवुड के पॉवर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) अब हमेशा के लिए एक हो चुके हैं. दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दोनों की शादी 14 अप्रैल को परिवार और कुछ खास दोस्तों की बीच हुई. फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स दोनों को जमकर बधाई दे रहे हैं. इसी बीच सभी को भावुक करने वाली एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में आलिया भट्ट के पिता और निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) अपने दामाद रणबीर के गले लगे हुए नजर आ रहे हैं.
साथ ही फोटो को देखने के बाद इस बाद का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने दामाद को लेकर काफी भावुक नजर आ रहे हैं. इस फोटो को आलिया भट्ट की बहन और एक्ट्रस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में बेहद अच्छी बात लिखी हैं. वो लिखती हैं 'जब दिल से सुनने और बोलने की क्षमता हो तो शब्दों की जरूरत किसे है'. पहली फोटो में महेश भट्ट् थोड़े भावुक नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा दूसरी फोटो में उनके चेहरे पर तसल्ली दिख रही है. ससुर-दामाद की इन खूबसूरत फोटोज को काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसके अलावा आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने भी अपनी बेटी के लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. पोस्ट में सोनी ने अपनी बेटी को खूब दुआएं दी हैं और साथ ही रणबीर कपूर का बेटे की तरह स्वागत किया है. सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की शादी के एक खूबसूरत फोटो शेयर की है.
साथ ही कैप्शन में लिखा है 'वो कहते है ना जब आप अपनी बेटी खोते हैं तब बेटा पाते हैं. मैं भी कहती हूं कि हमने एक शानदार बेटा पाया है. एक प्यारा परिवार'. इसके अलावा सोनी आगे लिखती हैं कि 'मेरी प्यारी खूबसूरत बेबी गर्ल हमेशा हमारे साथ है. रणबीर और आलिया मैं आपके लिए ढेर सारा प्यार, रोशनी और खुशियों की दुआ करती हूं. आपकी प्यारी मां'. सोनी राज़दान की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट कर परिवार और कपल को शादी की बधाई दी है.
Published on:
16 Apr 2022 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
