बॉलीवुड

घर में नातिन आने से नाना महेश की ये इच्छा हुई पूरी, बरसों से ये ख्वाईश रखते थे…

आलिया ( alia bhatt ) के भाई राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि वह मामा बन गए हैं। इसके साथ राहुल ने भट्ट परिवार को लेकर भी बात की।

2 min read
Nov 09, 2022

बॅालीवुड के पॅापुलर स्टार्स आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) बीते 6 नवंबर को पेरेंट्स बने। कपूर खानदान में बेटी ने जन्म लिया। इसके बाद से भट्ट परिवार में भी खुशी का माहौल है। हाल में आलिया के भाई राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि वह मामा बन गए हैं। इसके साथ राहुल ने भट्ट परिवार को लेकर भी बात की।

नातिन की चाह रखते थे महेश
राहुल ने बताया कि पिता महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt ) काफी खुश है। वह तो हमेशा चाहते थे कि उनकी नातिन हो।अब जब आलिया ने बेटी को जन्म दिया है तो वह अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं जब उनकी पहली बेटी पूजा भट्ट ( pooja bhatt ) हुई थीं। साथ ही अंत में राहुल ने कहा कि उन्हें यकीन है कि आलिया- रणबीर अच्छे मां- बाप बनेंगे। गौरतलब है कि आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल, 2022 में शादी की थी।

आलिया का वर्कफ्रंट
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वह जल्द ही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'( rocky aur rani ki prem kahani ) में रणवीर सिंह ( ranveer singh ) के साथ और फिल्म 'जी ले जरा'( jee le zara ) में कैटरीना कैफ ( katrina kaif ) और प्रियंका चोपड़ा ( priyanka chopra ) के साथ मुख्य किरदारों में नजर आएंगी। इसके अलावा वह जल्द ही हॅालीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन'( heart of stone ) से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

Published on:
09 Nov 2022 09:41 am
Also Read
View All

अगली खबर