
mahesh bhatt movie jalebi poster memes jokes reactions
हेश भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म 'जलेबी- द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव' का पोस्टर हाल में जारी हुआ है। यह पोस्टर जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज किया गया। इस फिल्म में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और एक्टर वरुण मित्रा लीड किरदार में नजर आएंगे। 'जलेबी' फिल्म से ये दोनों स्टार्स बॅालीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने खुद ट्विटर पर इस फिल्म का पोस्टर जारी किया। लेकिन इस पोस्टर को देख लोगों ने उसका मजाक बनाना शुरू कर दिया है।
इस पोस्टर में ट्रेन की एमरजेंसी विंडो से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बाहर खड़े एक्टर वरुण मित्रा को उल्टा होकर किस करती दिखाई दे रही हैं। ट्रेन की खिड़की से झांकते लोग, उन्हें घूर रहे हैं। जब से यह पोस्टर सामने आया है फेसबुक, ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक यूजर्स इसकी हंसी उड़ा रहे हैं साथ ही इनपर तरह-तरह के memes बनाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'जलेबी-द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव' 31 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन पुष्पदीप भारद्वाज ने किया है।
इस पोस्टर को जारी करते हुए महेश भट्ट ने लिखा,''जलेबी' आपको बताती है कि जब पुरानी चीजें खत्म हो जाए और कुछ नया नहीं हो रहा हो तो कैसे जीएं।'
आपको बता दें कि इस फिल्म से टेलीविजन एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इससे पहले वह 'कुबूल है', 'वीरा' और रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आ चुकी हैं।
Updated on:
05 Sept 2018 05:20 pm
Published on:
05 Sept 2018 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
