
Make-up artiste Manish Karjaokar
बॉलीवुड के जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट मनीष करजोकर ( Make-up artiste Manish Karjaokar ) का निधन हो गया है। अभिनेता वरुण धवन ( Varun Dhawan ) ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, 'आरआईपी ( RIP ) मनीष दादा ( manish dada ) ।' मैं पुरी तरह से शॉक्ड हूं। वरुण ने उनके साथ 'एबीसीडी 2' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में साथ काम किया था। उन्होंने कहा कि यही लोग फिल्म की रीड होते हैं। बहुत बुरी खबर।
View this post on InstagramR. I. P. @manish_karjaokar you will be missed my brother:
A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza) on
वही फिल्म 'एबीसीडी 2' में उनके साथ काम कर चुके डायरेक्टर, प्रोड्यूसर रेमो डिसूजा ( Remo Dsouza ) ने लिखा, 'मेरे भाई मैं तुम्हें हमेशा मिस करूंगा।' रेमो ने इंस्टाग्राम पर मनीष की एक तस्वीर भी शेयर जिसमें वह उनका मेकअप कर रहे हैं। डांसर और एक्टर राघव जायल ने मनीष की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं आज टूट गया हूं। यह जानकर मुझे बहुत दुख हो रहा है कि दादा हमारे साथ नहीं रहे।'
Published on:
29 Jul 2020 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
